Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अपने करियर के दौरान कई शर्मनाक पलों से गुजरना पड़ा है। WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्हें आसानी से शर्मिंदा किया जा सके। हालांकि, वो हमेशा से ऐसे नहीं थे। सैथ रॉलिंस ने काफी समय पहले Reddit AMA में हिस्सा लिया था और इस दौरान फैंस ने उनसे कई अलग-अलग तरह के सवाल किए थे। इसी दौरान एक फैन ने सैथ से उनके करियर के सबसे शर्मनाक पल के बारे में पूछा था।WWE@WWEOur electrifying #USTitle main event on #WWERaw between @FinnBalor and @WWERollins is a spectacle!1913293Our electrifying #USTitle main event on #WWERaw between @FinnBalor and @WWERollins is a spectacle! https://t.co/UuSfCppyZ5इसका जवाब देते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा-"एक बार मेरे एक पुराने टैग टीम पार्टनर ने मेरे साथ प्रैंक किया था। हमारा एंट्रेंस सॉन्ग एक रियल हैवी सॉन्ग था जिसे Killswitch Engage बैंड द्वारा तैयार किया गया था और इसके इंट्रों में Fight Club Quote था। उन्होंने मुझे बिना बताए इसे Fergie के "My Humps" से बदल दिया था। इसके बाद जब Fight Club इंट्रो प्ले हुआ तो मैंने एंट्री की लेकिन इसके बाद मेरे एंट्रेंस सॉन्ग की जगह Fergie का सॉन्ग बजा तो मुझे समझ में नहीं आया कि क्या करना चाहिए। शर्मिंदा होने की वजह से उस वक्त मेरा चेहरा लाल हो गया था।"WWE Raw में सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी की दुश्मनी रोचक मोड़ ले चुकी है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी का काफी खतरनाक रूप देखने को मिला था और थ्योरी ने सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था। इस चीज़ के जरिए ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने भी सैथ रॉलिंस से यूएस चैंपियनशिप हासिल करने का मन बना लिया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस के लिए आने वाला समय बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस इन दोनों सुपरस्टार्स से अपना यूएस टाइटल बचा पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।