'बेवकूफों की तरह मुंह के बल गिरना निराशाजनक' - द शील्ड के पूर्व मेंबर ने अपने WWE करियर की सबसे बेकार घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा

the shield seth rollins
द शील्ड के पूर्व मेंबर ने अपने साथ घटी बेकार घटना का जिक्र किया

WWE: WWE में द शील्ड (The Shield) का नाम हमेशा सबसे महान टीमों में लिया जाएगा, जिसके तीनों मेंबर्स आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने। अब सैथ रॉलिंस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए उस घटना के बारे में बताया जब उनसे रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के सामने गलती हो गई थी।

Ad

Seth Rollins ने अपने करियर की सबसे खराब यादों में से एक पर चर्चा करते हुए बताया:

"हम क्राउड के बीच से एंट्री ले रहे थे और हमें बैरियर के ऊपर से जाना था। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मेरा पैर उसमें अटक गया, जिससे मेरे लिए संतुलन बना पाना मुश्किल हो गया था। हम ऐसे एंट्री ले रहे थे जैसे अपने विरोधी का पीट-पीटकर बुरा हाल करने वाले हैं। हम खतरनाक दिख रहे हैं, बाल और बीयर्ड अच्छी है, क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन मैं उस बैरियर को ठीक से पार नहीं कर पाया, जिसे मैंने हजारों बार पार किया है।"

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मेरे साथ व्यक्तिगत तौर पर कुछ गलत नहीं हुआ था, लेकिन जब आपको क्राउड के सामने खतरनाक रेसलर के रूप में दिखाया जा रहा हो तब आपका बेवकूफों की तरह मुंह के बल गिरना बहुत निराशाजनक है। जब लाखों लोग आपको टीवी पर बैठकर देख रहे हों तो ये लम्हा और भी बेकार बन जाता है। वहीं ऐसी घटना से उबर कर अच्छा परफॉर्म करना बहुत मुश्किल होता है।"

youtube-cover
Ad

WWE में हुई उस गलती से बहुत जल्दी रिकवर कर गए Seth Rollins

Seth Rollins मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बहुत जल्दी इस गलती से उबर कर प्लान के मुताबिक आगे बढ़े थे। आपको याद दिला दें कि कुछ समय बाद रॉलिंस ने रोमन और एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द अथॉरिटी को जॉइन कर लिया था।

youtube-cover
Ad

उनका धोखा देने वाला सैगमेंट कंपनी के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है। रॉलिंस आगे चलकर बड़े हील सुपरस्टार बने, एम्ब्रोज़ अब AEW में काम कर रहे हैं जहां उन्हें जॉन मोक्सली के नाम से जाना जाता है, वहीं रोमन रेंस इस समय WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications