WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने रिडल (Riddle) की ओमोस (Omos) के खिलाफ हार के बाद एंट्री ली थी, जहां उन्होंने रिडल को स्टॉम्प लगाने से पहले कहा कि केवल वो ही अकेले ऐसे रेसलर हैं जो रोमन रेंस (Roman Reigns) को हरा सकते हैं।Raw Talk के लेटेस्ट एपिसोड पर रॉलिंस ने बताया कि उन्होंने रिडल पर अटैक यह दिखाने के लिए किया कि उनके अलावा हेड ऑफ द टेबल को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा,"मैं सच कहूं तो मैं यहां ये बयान देने आया था कि पूरी दुनिया के रेसलर्स रोमन रेंस के सामने नहीं टिक पाएंगे, लेकिन मैं उन्हें हरा सकता हूं। रिडल इस सब में पिस रहे हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि रिडल के साथ ऐसा होना ही था जैसा इस Money in the Bank मैच में शामिल अन्य सभी सुपरस्टार्स के साथ होने वाला है।"द विजनरी ने आगे ये भी कहा कि किस्मत उन्हें यहां तक खींच लाई है। वो MITB कॉन्ट्रैक्ट को जीतने वाले हैं और WrestleMania 31 के कैशइन मोमेंट को दोबारा दोहराने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा,"क्या आपको मेरा पहला Money in the Bank कैशइन याद है? वो इस सदी की सबसे बड़ी चोरी रही। मुझे मिस्टर Money in the Bank बनने और ब्रीफ़केस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर कैशइन करने से कोई नहीं रोक सकता। रोमन रेंस काफी समय से भाग रहे हैं, लेकिन मेरे कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद उन्हें बाहर आना ही होगा। तुम मुझसे भाग नहीं सकता क्योंकि मैं विजनरी हूं।"सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस की आखिरी भिड़ंत WWE Royal Rumble 2022 में हुईWWE@WWEVia disqualification, @WWERomanReigns is STILL your Universal Champion.#RoyalRumble @WWERollins128062232Via disqualification, @WWERomanReigns is STILL your Universal Champion.#RoyalRumble @WWERollins https://t.co/dW8FykNBZPरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन WWE के मॉडर्न एरा की सबसे रोमांचक फ्यूड्स में से एक रही। दोनों ने द शील्ड के मेंबर्स के रूप में अपना डेब्यू किया था, लेकिन आगे चलकर सैथ रॉलिंस ने इस ग्रुप को धोखा देकर तोड़ दिया था।उनकी अभी तक की आखिरी भिड़ंत Royal Rumble 2022 में हुई, जहां रॉलिंस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए विजेता घोषित किया गया था। हालांकि आगे चलकर रोमन और रॉलिंस क्रमशः ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के साथ फ्यूड में व्यस्त हो गए थे, लेकिन उनकी दुश्मनी अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 31 के कैशइन मोमेंट को दोबारा दोहराने की बात कही है, लेकिन ये तो समय ही बता पाएगा कि वो वाकई में ऐसा करने वाले हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।