WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) की धमाकेदार वापसी के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया है। बता दें, जॉन सीना के WWE में 20 साल पूरे हो चुके हैं और सीना ने इसी चीज़ का जश्न मनाने के लिए रॉ (Raw) में वापसी की थी। इसी शो के दौरान बैकस्टेज जॉन सीना का सैथ रॉलिंस से आमना-सामना हुआ था। View this post on Instagram Instagram Postइस दौरान सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना से सवाल किया था कि क्या जॉन सीना को वो पल याद है जब उन्होंने उनकी नाक तोड़ी थी। बता दें, Raw के बाद सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना की टूटी नाक की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। बता दें, WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी। सैथ रॉलिंस ने जो जॉन सीना की तस्वीर शेयर की है वो इसी मैच के बाद खींची गई थी। सैथ रॉलिंस ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए जॉन सीना को WWE में 20वीं सालगिरह की बधाई देते हुए उनका स्वागत किया था।WWE Raw में सैथ रॉलिंस को जॉन सीना के खिलाफ हार मिली थी27 जुलाई 2015 को WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs जॉन सीना का मैच देखने को मिला था और इस मैच के दौरान यूएस चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने घुटने से जॉन सीना के चेहरे पर वार किया था और इस वजह से सीना की नाक टूट गई थी। हालांकि, जॉन सीना ने चोटिल होने के बावजूद भी मैच लड़ना जारी रखा और वो सैथ रॉलिंस को हराने में भी कामयाब रहे थे।सैथ रॉलिंस एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना की नाक तोड़ने को लेकर बात कर चुके हैं। सैथ रॉलिंस ने कहा था कि इंजरी के कुछ ही हफ्तों बाद वो सीना के SummerSlam तक पूरी तरह फिट होने के कारण चौंक गए थे। इसके साथ ही सैथ ने जॉन सीना से माफी भी मांगी थी। 45 साल के होने के बावजूद भी जॉन सीना बिल्कुल फिट हैं और फैंस एक बार फिर सैथ रॉलिंस vs जॉन सीना का मैच देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।