WWE: WWE में इस वक्त रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) XL का बिल्ड-अप जारी है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस इवेंट में WWE के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक होने वाले हैं। हालिया रिपोर्ट में सैथ को लेकर बड़े प्लान का खुलासा हुआ है। बता दें, रॉलिंस को इस साल WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है।इस मुकाबले के WrestleMania XL के पहले दिन होने की उम्मीद है लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से जुड़े एक रोचक बात का पता चला है। PWInsider की रिपोर्ट की माने तो द आर्किटेक्ट इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। संभव है कि सैथ रॉलिंस ब्लू ब्रांड में नज़र आने के बाद द रॉक और रोमन रेंस को कंफ्रंट करके चौंका सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, सैथ के मौजूदा प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान एरीना में मौजूद रहने वाले हैं। हालांकि, वो ब्लू ब्रांड में डार्क मैच लड़ने वाले हैं। इस हफ्ते Raw में ड्रू और रॉलिंस के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान मैकइंटायर ने अपने प्रतिद्वंदी को द ब्लडलाइन से दूर रहने की सलाह दी थी।WWE इस हफ्ते SmackDown के एक बड़े एपिसोड का आयोजन करने वाली हैकोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए बुक किया गया है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन Desert Diamond एरीना में होना है। इस एरीना ने कोडी को एडवर्टाइज किया है लेकिन WWE ने अपनी बेबसाइट पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है। कंपनी का इस हफ्ते SmackDown का प्रीव्यू द रॉक की वापसी पर फोकस है। View this post on Instagram Instagram Postइस शो में रोमन रेंस और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स भी मौजूद रहने वाले हैं। WWE ने अपनी बेबसाइट पर एलए नाइट, बेली, बियांका ब्लेयर और इयो स्काई को इस शो के लिए एडवर्टाइज किया है। वहीं, एरीना ने रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को एडवर्टाइज किया है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में कार्लिटो vs सैंटोस इस्कोबार, काबुकी वॉरियर्स vs बेली & डकोटा काई जैसे कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं।