Seth Rollins & Roman Reigns: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो पार्ट-टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। रोमन के लगातार नज़र नहीं आने के कारण ट्रिपल एच नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लेकर आए थे। इसके लिए हुए टूर्नामेंट में सैथ रॉलिंस ने जीत दर्ज की थी। Raw ब्रांड में यह टाइटल रहने वाला है।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE31,000 days ago Roman Reigns saved the Universal Title #WWENOC40653401,000 days ago Roman Reigns saved the Universal Title 😭😭 #WWENOC https://t.co/uIiDc3khKGथोड़े समय पहले नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस WWE के The Bump शो पर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने खुद में आए बदलाव को लेकर बात की। साथ ही बताया कि 4 सालों में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने फैंस द्वारा मिल रहे प्यार को लेकर भी बात की। सैथ ने कहा,"यह सही मायने में काफी लंबा रास्ता रहा है। लगभग 4 साल हो गए हैं और मैंने अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। मैंने Raw में भी कहा था कि छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। फैंस मुझे प्यार करते हैं और कुछ मुझसे नफरत भी करते हैं। वो मुझे पसंद करते हैं और नापसंद भी करते हैं। मुझे इस सफर का हर एक सेकेंड पसंद आया। 4 साल में काफी बदलाव हो गया है और मैं जब आखिरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन था, उससे अब पूरी तरह से बदल गया हूँ। मैंने यह चीज़ जरूर कही है कि इस बार मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।"WWE दिग्गज Seth Rollins ने Roman Reigns पर साधा निशानासैथ रॉलिंस ने आगे रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि Raw के पास खुद का वर्ल्ड चैंपियन नहीं था। साथ ही उन्होंने टाइटल को लगातार डिफेंड करने की बात बोली। उन्होंने कहा,"मैं Raw पर वर्ल्ड टाइटल वापस लाने को लेकर उत्साहित हूँ, यह एक ऐसा शो रहा है, जिसने बहुत समय से वर्ल्ड चैंपियन को मिस किया है। मैं इस टाइटल को डिफेंड करने का प्लान बनाऊंगा। हर हफ्ते उपलब्ध रहूंगा, जैसे हर हफ्ते रहता हूँ लेकिन इस बार मेरे कंधों पर चैंपियनशिप होगी।आप नीचे सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू देख सकते हैं:WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।