Roman Reigns: WWE दिग्गज सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का कहना है कि उनका रोमन रेंस (Roman Reign) के साथ हिसाब बराबर नहीं हुआ है और इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। रोमन और रॉलिंस ने द शील्ड (The Shield) का हिस्सा रहते हुए साथ काम किया है। दोनों ने इसके बाद सिंगल्स में खूब सफलता हासिल की है और कई बार चैंपियन बन चुके हैं। दोनों के बीच आखिरी सिंगल्स मुकाबला इस साल जनवरी में रॉयल रंबल (Royal Rumble) में हुआ था।हाल ही में Hindustan Times को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रॉलिंस ने दावा किया है कि वह रोमन के साथ अपना हिसाब बराबर करना चाहते हैं और इस बार दोनों की भिड़ंत हुई तो यह धमाकेदार होगी। उन्होंने कहा,"मैं रोमन रेंस के दिमाग में रहता हूं। SummerSlam के बाद वह चैंपियन रहते हैं या नहीं, लेकिन एक बार फिर से सबको हमारे बीच मैच देखने का मौका मिलेगा। हमारे बीच काफी चीजें सेटल होनी बाकी हैं, लेकिन सबसे अहम बात है कि जब भी यह मुकाबला होगा तब आपको यह मार्की मैच के रूप में दिखेगा। आप जानते हैं कि इससे बड़ा बिजनेस होगा। जब हम वापस आएंगे तो यह काफी बड़ा होगा।"WWE@WWE“I created you and I can destroy you.” @WWERollins has some strong words for @WWERomanReigns #SmackDown3919692“I created you and I can destroy you.” @WWERollins has some strong words for @WWERomanReigns #SmackDown https://t.co/fPHp6nO5r0सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के लिए WWE के पास क्या विकल्प हैं?सैथ रॉलिंस फिलहाल रिडल के साथ स्टोरीलाइन में हैं और दोनों के बीच SummerSlam में सिंगल्स मुकाबला होने वाला है। रोमन रेंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में करने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह इन दोनों के बीच होने वाला आखिरी मुकाबला होगा।Seth “BRIDGEPORTIN” Rollins@WWERollinsI’ve hated this guy for a long time. Nashville is gonna be a reckoning. #SummerSlam #RollinsvsRiddle twitter.com/WWE/status/154…WWE@WWEMessage. Sent. @WWERollins delivers two vicious Stomps to his #SummerSlam opponent @SuperKingofBros. #WWERaw3332433Message. Sent. @WWERollins delivers two vicious Stomps to his #SummerSlam opponent @SuperKingofBros. #WWERaw https://t.co/sYZQJAGHraI’ve hated this guy for a long time. Nashville is gonna be a reckoning. #SummerSlam #RollinsvsRiddle twitter.com/WWE/status/154…यदि रोमन SummerSlam से चैंपियन के रूप में ही बाहर निकलते हैं तो फिर अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें ड्रू मैकइंटायर का सामना करना है। रॉलिंस अपनी स्टोरीलाइन को रिडल के साथ जारी रख सकते हैं। साल के अंत तक उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन का सामना करने का मौका मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।