WWE: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इतिहास के ऐसे पहले रेसलर हैं जिनका रेसलमेनिया (WrestleMania) में कैश-इन सफल रहा था। उन्होंने WrestleMania 31 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) मैच में कैश-इन किया और रोमन को पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब रॉलिंस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उस लम्हे ने उनका करियर बदल दिया था।
IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर लोगन पॉल के साथ चर्चा करते हुए सैथ रॉलिंस ने बताया कि वो कैश-इन ना हुआ होता तो शायद वो आज इस मुकाम पर ना पहुंचे होते। उन्होंने कहा:
"WrestleMania 31 का कैश-इन ऐसा लम्हा रहा, जिसने मेरे करियर को बदल कर रख दिया था। उस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट और खासतौर पर उस कैश-इन के बिना मैं शायद आज इस मुकाम पर नहीं पहुंचा होता। वो मोमेंट हमेशा मेरे साथ बना रहेगा। मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री में आइकॉनिक मोमेंट्स का बहुत अधिक महत्व है।"
रॉलिंस उस चैंपियनशिप जीत के बाद बहुत बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। उनका करियर रफ्तार पकड़ चुका था और उसके बाद कई बार चैंपियन बन चुके हैं। यहां तक कि फिलहाल वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी उन्हीं के पास है।
Seth Rollins ने WWE में अपने कैश-इन की तुलना Hulk Hogan द्वारा Andre the Giant को दिए गए स्लैम से किए जाने पर क्या कहा?
WWE WrestleMania 3 में हल्क होगन ने सबको चौंकाते हुए आंद्रे द जायंट को पहले स्लैम लगाया और उसके बाद लेग ड्रॉप लगाते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। होगन द्वारा लगाया गया वो स्लैम प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रहा।
सैथ रॉलिंस ने अपने कैश-इन की तुलना हल्क होगन के स्लैम से किए जाने पर कहा:
"हमारे पास बहुत सारा कंटेन्ट है, जिसे लेकर हमें सोचना होता है कि किसी लम्हे को इतना यादगार कैसे बनाया जाए जिसे लोग बहुत लंबे समय तक याद रखें। WrestleMania में हुए कैश-इन के संबंध में एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले मुझसे आकर कहा कि वो लम्हा उन्हें ऐसा लगा जैसे ये हल्क होगन द्वारा आंद्रे जायंट को स्लैम लगाने का नया वर्ज़न हो। मुझे उनका ऐसा कहना बहुत अच्छा लगा।"