WWE: WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने 8 महीने तक ब्रेक पर रहने के बाद आखिरकार रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के जरिए टीवी पर वापसी कर ली। हालांकि, केल्टिक वॉरियर के लिए वापसी करना इतना आसान नहीं था और उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।शेमस को अगस्त 2023 में SmackDown के एक एपिसोड में ऐज के खिलाफ मैच में शोल्डर इंजरी हो गई थी। इस वजह से उन्हें ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। केल्टिक वॉरियर की अनुपस्थिति में WWE में काफी बदलाव आया और उनके दोनों साथी पीट डन & रिज हॉलैंड ने एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए ब्रॉलिंग ब्रूट्स का अंत कर दिया था।WWE सुपरस्टार शेमस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें दो महीने पहले ऐसा लगा था कि जैसे उनका करियर खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा,"मेरी रिंग में वापसी की राह धीमी, कठिन और काफी दर्दनाक रही। 2 महीने पहले ऐसा लगा कि मुझे रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना होगा। हालांकि, कई डॉक्टर्स, ट्रेनर्स और फीजियो ने मुझे उस चीज़ के लिए तैयार होने में मदद की जो कि मुझे पसंद है.. फाइट। हम यही करते हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने शेमस से मिली सलाह का किया खुलासाWWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने हाल ही में अपने ऑटोबॉयोग्राफी में उन्हें शेमस से मिली सलाह का खुलासा किया। लिंच ने बताया,"मैंने अपने रोलोडेक्स में मौजूद हर कॉन्टेक्ट की मदद लेने का निश्चय किया और शेमस से संपर्क किया जो कि आज WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन चुके हैं। "अपनी कंडीशनिंग और प्रोमो पर काम करें। रेसलिंग आपके लिए आसान बन जाएगी।" शेमस ने मुझे ऐसी सलाह दी जैसे कि मैं अभी भी 18 साल की हूं जिसने उन्हें एक बार ट्रेनिंग सेशन में प्रभावित किया था। मुख्य संदेश यह था कि चीज़ों को सिंपल रखना चाहिए।"शेमस ने इस हफ्ते WWE Raw में वापसी के बाद सिंगल्स मैच में आईवार को हराया था। यह उनकी WWE टीवी पर करीब एक साल में पहली जीत है। View this post on Instagram Instagram Post