Shelton Benjamin: दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बचपन के दोस्त और WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। दरअसल फीमेल रेसलर मिया यिम (Mia Yim) और उनकी राइवलरी हमेशा से सोशल मीडिया पर रही है।
कई सालों से ये दोनों सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नज़र आए हैं। दोनों हमेशा एक-दूसरे को ट्रोल करते हैं। इनके बीच असली राइवलरी के बारे में शायद किसी को पता नहीं होगा। WWE The Bump के एपिसोड में इस बार बेंजामिन और यिम गेस्ट बनकर आए। दोनों ने यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। बेंजामिन से मिया यिम के साथ सोशल मीडिया पर राइवलरी को लेकर पूछा गया था। उन्होंने कहा,
मैं साल 2011 में मिया से मिला था। मैं उस समय WWE के साथ नहीं था, एक इंडी शो में उनसे मुलाकात हुई थी, वो मिकी जेम्स के साथ मुकाबला लड़ रही थीं। मैं यिम के टैलेंट को देखकर बहुत खुश हुआ। वो बहुत ही अच्छी, विनम्र और सीखने के लिए तैयार थीं। बाद मैं मुझे पता चला कि ये सभी बातें उन्हें लेकर झूठी है। वो बहुत ही खतरनाक इंसान है। उनके पास जीरो टैलेंट है। वो किसी का आदर नहीं करतीं। उनको पता नहीं था कि Dozens गेम कैसे खेलते हैं। हम दोनों ने शो के बाद इस गेम को खेलना शुरू किया। यहां से हमारी लड़ाई शुरू हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी ये जारी रहा।
WWE सुपरस्टार मिया यिम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं
Dozens के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। ये एक गेम होता है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है। इसमें एक इंसान द्वारा दूसरे की जमकर बेइज्जती की जाती है। ये तब तक होता है जब तक दूसरा आदमी गिव अप ना कर दे। वैसे गेम के बाहर देखा जाए तो बेंजामिन और मिया यिम अच्छे दोस्त हैं। यिम इस समय विमेंस डिवीजन में अच्छा काम कर रही हैं। फ्यूचर में उन्हें कंपनी द्वारा तगड़ा पुश दिया जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।