फेमस WWE Superstar के चोटिल होने से SmackDown की बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जनरल मैनेजर ने Roman Reigns और उनके भाई को भी दी चेतावनी

wwe smackdown plan roman reigns the rock shotzi
WWE SmackDown के प्लान में हुआ बड़ा बदलाव

WWE: WWE SmackDown का अगला एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के अपीयरेंस के अलावा कई दिलचस्प एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) क्वालिफाइंग मैच होने वाले हैं। खैर इससे पहले जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) एक सुपरस्टार के चोटिल होने और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है।

Ad

WWE द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली गई, जिसमें निक एल्डिस ने बताया:

"मैं आपको एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनाने जा रहा हूं कि शॉट्जी चोटिल हो गई हैं और SmackDown में मैच नहीं लड़ पाएंगी। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और इसका ये मतलब है कि उनकी जगह एक अन्य रेसलर को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलने वाला है। उन्हें एल्बा फायर से रिप्लेस किया जाएगा।"

निक एल्डिस ने SmackDown में द रॉक और रोमन रेंस के प्लान का जिक्र करते हुए कहा:

"रोमन रेंस और द रॉक भी आगामी शो में मौजूद रहेंगे। मैंने सुना है कि उन्हें चीज़ों को अपने हाथ में लेना अच्छा लगता है। मैंने भी उनके लिए कुछ प्लान बनाए हैं।"

शॉट्जी को NXT के इवेंट के दौरान चोट आई, जहां उनकी भिड़ंत लायरा वेल्कीरिया से हो रही थी। वो मैच के दौरान रिंग से बाहर जा गिरीं जिससे उनका घुटना चोटिल हो गया है। वो मैच को जारी नहीं रख पाईं। शॉट्जी का सामना SmackDown में Elimination Chamber क्वालिफाइंग मैच में टिफनी स्ट्रैटन से होने वाला था, लेकिन अब एलबा फायर उनकी जगह लेंगी।

Ad

WWE SmackDown में होंगे कई अन्य Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच

टिफनी स्ट्रैटन vs एल्बा फायर मैच के अलावा नेओमी और ज़ेलिना वेगा भी विमेंस Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करने के लिए आमने-सामने आएंगी। वहीं मेंस चैंबर मैच की बात करें तो केविन ओवेंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लोगन पॉल vs द मिज़ मैच भी धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे

आपको बता दें कि मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिलेगा। वहीं विमेंस चैंबर मैच की विजेता WrestleMania 40 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगी। खैर SmackDown में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि निक एल्डिस ने रोमन रेंस और द रॉक के लिए क्या प्लान बनाए हुए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications