WWE में पूर्व चैंपियन ने 7 महीने बाद लूजिंग स्ट्रीक का किया अंत, 40 से ज्यादा मैच हारने के बाद आखिरकार मिली पहली जीत 

WWE Backlash France से पहले सोलो सिकोआ को जीत की सख्त जरूरत थी
WWE Backlash France से पहले सोलो सिकोआ को जीत की सख्त जरूरत थी

WWE: WWE के एक पूर्व चैंपियन ने हाल ही में एक लाइव इवेंट में मैच जीतते हुए 7 महीने लंबी लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर दिया। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) हैं। उन्होंने इस लाइव इवेंट में टामा टोंगा (Tama Tonga) के साथ मिलकर एक बड़ी टीम को हराया।

रोमन रेंस ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक ले लिया है। ऐसा लग रहा है कि सोलो उनकी अनुपस्थिति में ब्लडलाइन के नए लीडर बन चुके हैं। उन्होंने जिमी उसो को ब्लडलाइन से बाहर निकालते हुए टोंगा को उनसे रिप्लेस कर दिया था। अब सोलो सिकोआ और टामा टोंगा को Backlash France में टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का सामना करना है।

Backlash France से पहले WWE ने बोलोग्ना, इटली में एक लाइव इवेंट का आयोजन किया। एंफोर्सर ने इसी लाइव इवेंट में अपनी 7 महीने लंबी लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर दिया। इस लाइव इवेंट में हुए टैग टीम मैच में पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और टोंगा ने ऑर्टन और एलए नाइट की बड़ी टीम को हराया।

बता दें, सोलो सिकोआ को Crown Jewel 2023 में अपने करियर के सबसे बड़े सिंगल्स मैच में जॉन सीना को हराने के बाद से ही लगातार हार मिल रही थी। हालिया लाइव इवेंट में जीत हासिल करने से पहले सोलो को WWE टीवी और लाइव इवेंट्स को मिलाकर 40 से ज्यादा मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

WWE Backlash 2024 में होने जा रहे ब्लडलाइन के टैग टीम मैच को लेकर बिल एप्टर ने किया बड़ा दावा

बिल एप्टर ने Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर बात करते हुए Backlash France में होने जा रहे रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ और टामा टोंगा मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। दिग्गज जर्नलिस्ट की माने तो सोलो को इस टैग टीम मुकाबले में पिन होना पड़ सकता है। एप्टर ने इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुकाबले के अंत में सोलो सिकोआ को RKO और स्टनर दिया जाएगा। सिकोआ ही इस मैच में पिन होने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की इस मुकाबले में जीत होगी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications