WWE के बड़े इवेंट में हार के बाद Roman Reigns के भाई का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही है वायरल

WWE स्टार सोलो सिकोआ को केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है
WWE स्टार सोलो सिकोआ को केविन ओवेंस के खिलाफ हार मिली

Solo Sikoa: WWE के मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को काफी ज्यादा अच्छे से बुक किया है। हाल के हाउस शो के दौरान सिको को निराशा का सामना करना पड़ा है, जहां उन्हें केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ हार मिली। इस मैच के बाद सोलो सिकोआ काफी ज्यादा गुस्से में दिखे। उनके इस गुस्से को कैमरे ने भी कवर कर लिया।

WWE ने 5 दिन के हॉलिडे टूर की शुरुआत कर दी है, इसमें कंपनी के शो देश के अलग-अलग कोने में हो रहे हैं। इसी कड़ी में SmackDown के स्टार्स बाल्टीमोर, मैरीलैंड में नज़र आए। इस हाउस शो में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट जैसे स्टार्स भी इन रिंग एक्शन का हिस्सा बने।

इस शो में केविन ओवेंस का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में सोलो सिकोआ से हुआ। वैसे तो सोलो सिकोआ इससे पहले भी कई बार केविन ओवेंस को हरा चुके हैं, लेकिन इस बार उनके साथ निराशा लगी। इस मैच की शुरुआत में सोलो सिकोआ ने पकड़ बनाई हुई थी। मैच के अंत में केविन ओवेंस ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।

इस मैच में जीत हासिल करने के बाद केविन ओवेंस काफी ज्यादा खुश दिखे। वहीं, सोलो सिकोआ गुस्से में नज़र आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने रिंग के पास तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने रैंप पर रखी चीज़ेो भी इधर-उधर फेंकनी शुरू कर दी। उनकी ये हरकत एक फैन ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WWE SmackDown में Aj Styles और Solo Sikoa के बीच हुआ था मैच

SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ का सामना एजे स्टाइल से हुआ था। स्टाइल्स और सोलो के बीच फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच का परिणाम नहीं आया क्योंकि बीच में रोमन रेंस आ गए थे। रोमन रेंस ने इस मैच में इंटरफेयर करते हुए एजे स्टाइल्स पर अटैक कर दिया था।

रोमन रेंस के इस अटैक की वजह से रेफरी ने DQ से स्टाइल्स को विजेता घोषित कर दिया। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या WWE फ्यूचर में केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ के बीच दुश्मनी शुरू करता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now