Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल, लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। लोगन ने अभी तक केवल 2 प्रो रेसलिंग मैच लड़े हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है।इस महा-मुकाबले से पहले अब द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है और Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में बताया कि ट्राइबल चीफ का अनुभव ही लोगन को हराने के लिए काफी है। सिकोआ ने कहा:"यहां 2 साल के वर्चस्व का सामना 2 मैचों के अनुभव से हो रहा है। लोगन पॉल जानते हैं कि उनका कद क्या है। वो समुद्र की सबसे बड़ी शार्क का शिकार बनने वाले हैं। जैसा कि मैंने कहा, आप यहां डूब जाइए या तैर जाइए, हम उन्हें सबक सिखाकर ही दम लेंगे।"WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ ने लोगन पॉल की ट्रेनिंग पर क्या कहा?कई सेलिब्रिटीज़ चाहे WWE को गंभीरता से ना लेते हों, लेकिन लोगन पॉल उन सबसे अलग हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही कंपनी के साथ मल्टी-इवेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो अक्सर अपनी ट्रेनिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने शॉन माइकल्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर शेयर की थी।Logan Paul@LoganPaulthanks for the pointers @ShawnMichaels476141131thanks for the pointers @ShawnMichaels https://t.co/pvph1zcCZWसिकोआ ने उनकी ट्रेनिंग को लेकर कहा:"मैं जानता हूं कि वो बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन क्या ये एक ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे आप हर रोज पार्क में भी करते हैं। उन्हें अपना कद उठाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, जैसे मैंने किया था। उन्होंने मुझे द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाया, जिससे पता लगाया जा सके कि क्या मैं अपने दम पर आगे बढ़ सकता हूं और मैंने ऐसा करने में सफलता भी पाई है। अब देखना होगा कि क्या वो ऐसा कर सकते हैं।"रोमन रेंस पिछले 780 दिनों से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और Crown Jewel तक उनका टाइटल रन 797 दिनों का हो चुका होगा। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या पॉल उनके ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत करने वाले हैं या ट्राइबल चीफ का वर्चस्व कायम रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।