Roman Reigns के आदेश पर WWE ने अगले हफ्ते SmackDown में 2 भाइयों के बीच मैच किया तय, WrestleMania XL से पहले मचेगा बवाल

WWE SmackDown को लेकर अहम जानकारी
WWE SmackDown को लेकर अहम जानकारी

Solo Sikoa: WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जे उसो (Jey Uso) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।

WrestleMania XL के आयोजन में सिर्फ एक ही हफ्ता बचा है। टेंशन बढ़ रही है क्योंकि द ब्लडलाइन की नाईट 1 और नाईट 2 दोनों दिन बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। द रॉक और रोमन रेंस मेन इवेंट में नज़र आएंगे लेकिन इसके अलावा एक और मुकाबला बहुत खास रहेगा। जे उसो और जिमी उसो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। कुछ हफ्ते पहले इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था।

WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में जिमी उसो ने कहा कि जे उसो WrestleMania XL में जगह नहीं बना पाएंगे क्योंकि उन्हें अगले हफ्ते सिकोआ का सामना करना है। इसके बाद सिकोआ ने बड़ी बात कही। उन्होंने जे उसो को लेकर कहा,

मैं तुमसे अगले हफ्ते मिलूंगा, मुझे तुम्हारी याद आएगी लेकिन ट्राइबल चीफ के आदेश पर मुझे तुम्हें बाहर ले जाना होगा।

क्या WWE SmackDown में होने वाले मैच में रोमन रेंस कुछ बवाल करेंगे?

सोलो सिकोआ ने साफ कह दिया है कि रोमन रेंस के आदेश पर वो जे उसो के खिलाफ लड़ेंगे। इस मैच में जरूर कुछ ना कुछ बवाल होगा। जिमी उसो दखलअंदाजी कर सकते हैं। रोमन रेंस अपनी रणनीति से उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ तो फिर जे उसो का साथ देने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस आ सकते हैं।

जे उसो और रोमन रेंस के बीच पिछले साल SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। जिमी उसो की वजह से जे को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जे पूरी तरह ब्लडलाइन से अलग होकर Raw में आ गए। हालांकि, जिमी उसो ने उनका पीछा नही छोड़ा और उन्हें परेशान करते रहे।

कुछ हफ्ते परेशान होकर जे ने जिमी को मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। जिमी ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया था। अब दोनों जुड़वां भाइयों के बीच जबरदस्त मैच मेगा इवेंट में देखने को मिलेगा। जे को सोलो सिकोआ से बचकर रहना पड़ेगा। वो कुछ ना कुछ बवाल जरूर करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now