WWE Superstar ने अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, महीनों तक रहेंगे एक्शन से दूर?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ने दिया बड़ा अपडेट
WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ने दिया बड़ा अपडेट

Sonya Deville: WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल (Sonya Deville) इस समय चोटिल हैं। वो महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने वाली हैं। आपको बता दें कि डेविल ACL इंजरी के कारण कंपनी से दूर हैं। डेविल ने अब अपनी चोट को लेकर अपडेट दे दिया है।

सोन्या डेविल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर Q&A सेशन किया था। इसी बीच उन्होंने अपनी चोट से ठीक होने को लेकर अपडेट दिया। साथ ही बताया कि वो अभी काफी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा,

"हर दिन बेहतर होती जा रही हूं। यह एक धीमी प्रक्रिया है और मुझे इसकी आदत नहीं है लेकिन मैं इसे अपना रही हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं अभी जितनी कठोर मेहनत करूंगी, उम्मीद है कि आगे जाकर मुझे उसका उतना ही ज्यादा फल मिलेगा।"

आप नीचे सोन्या डेविल का ट्वीट देख सकते हैं:

Sonya Deville ने WWE से ब्रेक के दौरान अपने जीवन पर कही बड़ी बात

सोन्या डेविल ने इंस्टाग्राम पर भी Q&A सेशन किया था और इसी बीच उन्होंने अपनी चोट और अन्य चीज़ों पर बात की। उन्होंने कहा,

“पिछले साढ़े आठ सालों के मुकाबले जीवन अब जरूर ही अलग हो गया है। इसी वजह से मैं अपने समय और एनर्जी को सही जगह उपयोग करने की कोशिश कर रही हूं, ताकि मुझे ज्यादा दिक्कतें नहीं हो। हालांकि, मैं अभी मेरे परिवार के साथ खास समय बिता रही हूं।"

उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने पर कहा,

"मेरे जीवन में अभी हर दिन रिहैब चल रहा है। काम ने हमारे घर को पलट रखा है। मैं घर पर ज्यादा रिहैब कर रही हूं और ऊपरी शरीर का वर्कआउट कर रही हूं। शाम को मैं एक मां की तरह बच्चों और टोनी के साथ समय व्यतीत करती हूं। पढ़ना और पॉडकास्ट करना भी मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है।"

आप नीचे उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

सोन्या डेविल की स्टोरी का स्क्रीनशॉट
सोन्या डेविल की स्टोरी का स्क्रीनशॉट

अभी के हिसाब से उम्मीद लगाई जा रही है कि सोन्या डेविल की 2024 में वापसी देखने को मिलेगी। वो शायद WrestleMania 40 के कुछ समय पहले या इस शो के बाद रिटर्न कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now