3 कारण क्यों Veer Mahaan & Sanga WWE Superstar Spectacle में Kevin Owens & Sami Zayn को हरा सकते हैं 

वीर महान & सांगा vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन
वीर महान & सांगा vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन

Superstar Spectacle: भारत में होने जा रहा WWE का इवेंट सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) काफी करीब आ चुका है। WWE Superstar Spectacle 2023 के आयोजन में लगभग 24 घंटे रह गए हैं। बता दें, इस इवेंट में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा (Sanga) भी मैच लड़ने वाले हैं।

वीर महान & सांगा का पूर्व अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन से सामना होने जा रहा है। वीर महान & सांगा इस मैच में जीत दर्ज करके खुद को बेहतरीन टीम साबित करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों वीर महान & सांगा WWE Superstar Spectacle 2023 में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हरा सकते हैं।

3- WWE Superstar Spectacle 2023 में वीर महान & सांगा को नॉन-टाइटल मैच लड़ना है

वीर महान & सांगा को पहले Superstar Spectacle में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला था। हालांकि, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के टैग टीम टाइटल्स हारने की वजह से इसे नॉन-टाइटल मैच बना दिया गया है। बता दें, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन Payback 2023 में जजमेंट डे के हाथों अपने टाइटल्स हार गए थे

नॉन-टाइटल मैच होने की वजह से इस मैच में वीर महान & सांगा की जीत की संभावना बढ़ गई है। यही नहीं, वीर महान & सांगा भारत में WWE सुपरस्टार के रूप में पहला मैच लड़ने वाले हैं। इस वजह से भी ऐसा लग रहा है WWE इस बड़े मुकाबले में वीर महान & सांगा को जीत के लिए बुक करके भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दे सकती है।

2- भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा का टैग टीम के रूप में रिकॉर्ड काफी शानदार है

वीर महान ने पिछले साल NXT में वापसी के बाद सांगा के साथ आकर इंडस शेर टैग टीम का रीयूनियन करते हुए चौंका दिया था। इसके बाद से ही ये दोनों सुपरस्टार्स WWE टीवी पर कई टैग टीम मैच लड़ चुके हैं। वीर महान & सांगा इनमें से अधिकतर मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे और इस टीम को अभी तक मेन रोस्टर में एक भी हार नहीं मिली है।

यह चीज़ दर्शाती है कि वीर महान & सांगा की टीम कितनी डोमिनेंट है। यही नहीं, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की टीम की तुलना में वीर महान & सांगा की टीम ज्यादा ताकतवर है। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि वीर महान & सांगा WWE Superstar Spectacle में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हराते हुए बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं।

1- WWE Superstar Spectacle में वीर महान & सांगा की मदद करने के लिए जिंदर महल रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं

भले ही, वीर महान & सांगा ताकतवर टीम हैं और उनका टैग टीम मैचों में रिकॉर्ड काफी शानदार है। हालांकि, सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस अनुभवी रेसलर्स हैं। केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने ही WWE में रोमन रेंस के भाइयों द उसोज़ की बादशाहत खत्म की थी इसलिए इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस WWE Superstar Spectacle 2023 में होने जा रहे टैग टीम मैच में वीर महान & सांगा को हराने के काफी करीब आ सकते हैं। बता दें, जिंदर महल इस बड़े मुकाबले के दौरान वीर महान & सांगा के कॉर्नर में मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है अगर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन मैच में वीर महान & सांगा के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं तो संभव है कि जिंदर महल मुकाबले में दखल देकर अपने साथियों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now