WWE: भारतीय फैंस के लिए 8 सितंबर का दिन काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि आखिरकार 6 साल बाद WWE भारत में अपना पहला इवेंट कराने वाली है। हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में Superstar Spectacle का आयोजन होने वाला है और इसमें कई बड़े स्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार जॉन सीना का है, जोकि ना सिर्फ इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं, बल्कि वो एक्शन में भी नज़र आने वाले हैं। वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर इम्पीरियम के लुडविड काइजर और जियोवानी विंची का सामना टैग टीम मुकाबले में करने वाले हैं।
इसका ऐलान खुद WWE ने किया है और जॉन सीना भी भारत दौरे को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वो खुद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने अपीयरेंस को हाइप कर रहे हैं। इस बीच फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर 8 सितंबर को वो कौन-कौन से सुपरस्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे। दर्शकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जोकि भारत में धमाल मचाने वाले हैं।
WWE Superstar Spectacle में कौन-कौन से सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं?
जॉन सीना के अलावा इस इवेंट में मौजूदा रोस्टर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस, आईसी चैंपियन गुंथर, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली, लुडविग काइजर, जियोवानी विंची, नटालिया, शैंकी, ब्रॉन ब्रेकर, ओडिसे जॉन्स, ड्रू मैकइंटायर, मैट रिडल, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं।
इसके अलावा भारत के ही सुपरस्टार्स जो WWE में इस समय काम कर रहे हैं, वो भी Superstar Spectacle में दिखाई देने वाले हैं। वीर महान, जिंदर महल, सौरव गुर्जर एका सांगा और शैंकी जैसे भारतीय सितारों के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।
WWE Superstar Spectacle के लिए अभी तक किन मैचों का ऐलान किया जा चुका है?
2) रिया रिप्ली vs नटालिया - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
3) इंडस शेर (वीर महान और सांगा) vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन - टैग टीम मैच
भले ही अभी तक सिर्फ तीन मैचों का ऐलान किया गया है, लेकिन इवेंट में दो दिन का समय है। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि और भी जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि ड्रू मैकइंटायर, गुंथर के अलावा भारतीय स्टार्स जिंदर महल और शैंकी का मैच किन स्टार्स के खिलाफ होता है।