WWE में भले ही स्टिंग का नाम ज्यादा बड़ा नहीं रहा हो लेकिन WCW, TNA और रेसलिंग वर्ल्ड में स्टिंग ने अपार सफलता हासिल की और फिर साल 2014 के दौरान WWE में एंट्री की। WWE में एंट्री करते हुए उन्होंने पहले ट्रिपल एच को शिकार बनाया फिर सैथ रॉलिंस को। हालांकि उन्हें चोट के चलते रेसलिंग से रिटायर होना पड़ा। अब इस रेसलिंग दिग्गज ने एक इशारा किया है कि वो रिंग में लास्ट मैच लड़ने के लिए आ सकते हैं।WWE के इस दिग्गज ने क्या इशारा किया?रेसलिंग दिग्गज स्टिंग ने एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वो एक बाइक पर बैठे हैं और बोल रहे है कि कौन उनके साथ लास्ट राइड पर चलेगा? इसको देखकर फैंस को अंडरटेकर की लास्ट राइड याद आ रही है। अंडरटेकर ने अपने आखिरी मैच में बाइक पर एंट्री की थी और जीत के बाद बाइक से चले गए थे। वहीं इस फोटो पर WWE दिग्गज केविन नैश ने भी कमेंट किया है।Who wants to take a “last” ride with Sting? https://t.co/6JT1EC3mbx— Sting (@Sting) July 2, 2020Who wants to take a “last” ride with Sting? https://t.co/6JT1EC3mbx— Sting (@Sting) July 2, 2020जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 के बाद से स्टिंग से रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। दरअसल, नाइट ऑफ चैंपियंस 2015 में स्टिंग का मैच सैथ रॉलिंस से हो रहा था। उस दौरान स्टिंग को सैथ रॉलिंस ने टर्नबकल पावरबॉम्ब मार दिया था। जिसके कारण उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई थी। साल 2016 में उनको हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।6 बार के पूर्व WCW चैंपियन काफी बार बोल चुके हैं कि वो अंडरटेकर के खिलाफ एक मैच लड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शायद ये हो भी सकता है क्योंकि अंडरटेकर ने भी एक बार स्टिंग के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी।खैर, अगर WWE में अंडरटेकर बनाम स्टिंग का मैच होगा तो फैंस के लिए एक यादगार मैच साबित होगा। इससे पहले गोल्डबर्ग के खिलाफ टेकर का मैच अच्छा नहीं रहा था लेकिन स्टिंग के खिलाफ मैच शानदार हो सकता है।