Tommaso Ciampa Failed Attempt To RKO Randy Orton: एक फेमस WWE सुपरस्टार हाल ही में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को RKO देने में नाकाम रहे। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) हैं। बता दें, वाइपर पर अटैक करने की कोशिश में मौजूदा चैंपियन ने खुद को चोट पहुंचा ली और इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चैम्पा 5 जुलाई को हुए SmackDown के एपिसोड में जॉनी गार्गानो के साथ मिलकर ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को हराकर नए WWE टैग टीम चैंपियन बन गए थे। यह इस जोड़ी का मेन रोस्टर में पहला टाइटल है। बता दें, टॉमैसो कई हफ्तों से रैंडी ऑर्टन को RKO लगाने की कोशिश कर रहे हैं। टॉमैसो चैम्पा ने हाल ही में एक बार फिर एपेक्स प्रिडेटर को उन्हीं के मूव का शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन इस बार भी टैग टीम चैंपियन को निराशा ही हाथ लगी।
बता दें, चैम्पा ने अपनी बेटी को रैंडी ऑर्टन के पास ऑटोग्राफ लेने भेजा था। टॉमैसो का प्लान यह था कि जब रैंडी ऑटोग्राफ देने में व्यस्त होंगे तो वो उन्हें अचानक RKO दे देंगे। हालांकि, उनका प्लान फेल रहा और जब उन्होंने ऑर्टन को RKO देने की कोशिश की तो वो हट गए। इस वजह से चैम्पा जमीन पर जा गिरे और वो उन्हें लगी चोट की वजह से कराहने लगे। WWE टैग टीम चैंपियन जॉनी गार्गानो ने इस घटना से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
"इस हफ्ते वॉर्सेस्टर, मैसाचुसेट्स में हमने अपनी पूरी कोशिश कर ली। हमने वाइपर को RKO देने के लिए अपने सीक्रेट हथियार का इस्तेमाल किया।"
आप नीचे वीडियो में टॉमैसो चैम्पा को RKO लगाने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का SmackDown के आखिरी एपिसोड में बुरा हाल हो गया था
SmackDown के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में ब्लडलाइन ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन वहां कोडी को बचाने आ गए। हालांकि, रैंडी नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाए थे और ब्लडलाइन ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था।
वहीं, अंत में ब्लडलाइन मेंबर्स ने ऑर्टन को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दे दिया था। यह देखना रोचक होगा कि एपेक्स प्रिडेटर खुद पर हुए इस हमले का किस तरह बदला ले पाते हैं।