हमने आपको बताया था कि ट्रिपल एच को क्राउन ज्वेल में मैच के दौरान गंभीर चोट आई थी, जिसकी सर्जरी होनी है। अब ट्रिपल एच ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस को बताया है कि उनकी सर्जरी 7 नवंबर को सुबह होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बड़ी सर्जरी के बाद ट्रिपल एच लगभग 6 महीनों के लिए बाहर रहेंगे। जिससे साफ इशारा हो रहा है कि उनका रैसलमेनिया में आना लगभग मुश्किल है।सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल में चार दिग्गजों को एक साथ रिंग में देखा गया था। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का मैच अंडरटेकर और केन के खिलाफ हुआ। ये मैच मेन इवेंट में हुआ था। इस मैच को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला लेकिन मुकाबले के दौरान ट्रिपल एच को चोट आई और कुछ देर के लिए वो मुकाबले से बाहर रहे थे जबकि शॉन माइकल्स ने मोर्चा संभाला।दरअसल मैच के दौरान केन ने ट्रिपल एच को अनाउंस टेबल पर एक जोरदार चौकस्लैम मारा। जिस समय ट्रिपल एच को चोकस्लैम मारा गया, तब केन ने टेबल के ऊपर लगे हुए मॉनिटर और दूसरी चीज़ों को नहीं हटाया था। ट्रिपल एचसीधे जाकर मॉनिटर के ऊपर गिरे और दर्द से करहाने लगे। अब ट्रिपल एच ने ट्विटर एक पोस्ट किया है जिसमें उनकी चोट पूरी तरह से दिख रही है।Surgery in the AM......makes you stronger. pic.twitter.com/7jB0YS4Ykf— Triple H (@TripleH) November 6, 2018आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ट्रिपल एच के कंधे और चेस्ट के पास कैसे चोट का निशान दिख रहा है। देखने में भले ऐसा ही लगे कि एक आम चोट है लेकिन ये काफी गंभीर चोट है। ट्रिपल एच के शरीर पर चोट के कारण नील पड़ गया है। वहीं ट्रिपल एच के लिए पूर्व दिग्गज रैसलर मिक फोली ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।Wishing @TripleH the best for a full & speedy recovery. He finished a match with me with a gaping wound in his calf. Finished a match with a torn quad. Finished this week with a torn pec. Tough SOB! https://t.co/IzSloqdJXK— Mick Foley (@RealMickFoley) November 6, 2018खैर, ट्रिपल एच के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक होकर रिंग में लौटे और शानदार मैच दें । आपको बता दे कि ट्रिपल एच एक पार्ट टाइमर के रुप में काम कर रहे हैं।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें