WWE में जगह बना चुके भारतीय सुपरस्टार रिंक राजपूत (Rinku Rajpoot) उर्फ वीर (Veer) ने हाल ही में एक दिलचस्प ट्वीट किया है। वीर ने इस ट्वीट में जिक्र किया कि कैसे वो छोटे से गांव से निकलकर WWE में जगह बनाने तक का सफर तय कर पाएं। हालांकि, इसके साथ ही वीर ने इस ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। इसके अलावा वीर ने लिखा कि वो अभी भी बिल्कुल देसी हैं और उनके दिल में अभी भी अपने लोगों की जगह है।
वीर ने अपने ट्वीट में लिखा-
" मेरा रास्ता सीधा था लेकिन मैं रणनीति बनाकर आगे बढ़ा था। गांव की मिट्टी से लेकर एथलेटिक्स में जैवलिन और बेसबॉल तक का सफर मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। अब मैं वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के केंद्र यानि WWE में परफॉर्म कर रहा हूं। अभी भी मैं देसी लड़का हूं और मेरे दिल में अपने लोगों के लिए जगह है। मेरा सफर अभी भी जारी है।"
WWE में रिंकू राजपूत उर्फ वीर का करियर
WWE सुपरस्टार वीर वर्तमान समय में मेन रोस्टर में अपनी जगह बना चुके हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले ही Raw के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही वीर, जिंदर महल और शैंकी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन वीर को जल्द ही जिंदर & शैंकी से अलग होना पड़ेगा।
ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल हुए ड्राफ्ट में जिंदर महल और शैंकी को SmackDown में भेज दिया गया है, वहीं, वीर Raw का हिस्सा बने रहेंगे। यह देखना रोचक होगा कि वीर को जिंदर महल & शैंकी से अलग करने का फैसला कितना सही साबित होता है। ऐसा लग रहा है कि WWE वीर को सिंगल्स स्टार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है और यह देखना रोचक होगा कि वीर को सिंगल्स स्टार के रूप में कितनी सफलता मिल पाती है।