WWE सुपरस्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। खासतौर पर उन्हें अपनी बॉडी पर काफी ध्यान रखना पड़ता है। मौजूदा समय में सुपरस्टार्स दिग्गज कोच की निगरानी में प्रशिक्षण और ट्रेनिंग लेते हैं। इसके अलावा उनकी डाइट भी वैसी ही होती है, जो उन्हें फिट रख सके। रैसलर्स के वर्कआउट में योगा से लेकर पावरलिफ्टिंग और क्रॉसफिट तक सब शामिल होता है। क्रॉसफिट आज के समय में सुपरस्टार्स के लिए सुपरहिट फॉर्मूला है। आइए देखते WWE टॉप स्टार्स का वर्कआउट कैसा होता है और ये क्या-क्या करते हैं।
#द रॉक
स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कहे जाने वाले द रॉक जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। 44 साल की उम्र में भी द रॉक ने शुरुआत से ही अपनी डाइट और वर्कआउट पर खासा ध्यान दिया और यही उनकी फिटनेस का राज है।
अपनी फिल्म हरक्यूल्स के लिए उन्होंने 22 हफ्ते का वर्कआउट फॉलो किया। द रॉक सुबह 4 बजे से अपनी ट्रेनिंग शुरू करते थे। 3 घंटे जिम में बिताने के बाद रॉक दिन में 5000 कैलेरी कंज्यूम करते है। वो दिन में प्रोटीन और फैट का मिक्स लेते है। द रॉक को सबसे ज्यादा पिज्जा पसंद है और वो इसे खाने से कभी पीछे भी नहीं हटते।
WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#जॉन सीना
इस दौर के सबसे बड़े WWE चैम्पियन जॉन सीना का नाम स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के इतिहास में दर्ज हो चुका है। उनके आलोचक भी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि सीना एक ब्रांड हैं। जॉन सीना ने WWE में वो मुकाम हासिल किया है, जिसका लोग सिर्फ सपने ही देखते हैं। मगर इसके पीछे भी सीना ने कड़ी मेहनत की है।
एक दशक से ज्यादा समय तक सीना टॉप पर रहे। इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया। पूर्व बॉडी बिल्डर सीना बड़ी मेहनत से घंटों वर्कआउट करते है। सीना के लिए उनकी डाइट और वर्कआउट दोनों ही काफी महत्वपूर्व है। उनकी डाइट में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा रखते हैं। सीना के लिए चिकन और हरी सब्जियां सबसे जरूरी है। हालांकि वो अपनी स्ट्रिक्ट डाइट में हफ्ते में एक दिन सटीक, पिज्जा और अपना मनपसंद खाना खा लेते है।
#ट्रिपल एच
ट्रिपल एच ने 20 साल तक अपना एक वर्चस्व बना कर रखा हुआ है। 47 साल की उम्र में भी उनकी बॉडी कई दिग्गजों को मात देती है। उनकी ट्रेनिंग को फॉलो करना आसान काम नहीं है। उनको इस रूटीन में उनकी वाइफ स्टेफनी मैकमैहन का भी पूरा साथ मिलता है।
हालांकि ट्रिपल एच अब ऑनस्क्रीन बेहद कम नजर आते हैं, मगर उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कभी कोताही नहीं बरती। ट्रिपल एच नॉनवेज की मात्रा अधिक रखते हैं। वहीं सब्जियां भी खूब खाते हैं। ट्रिपल एच का वर्कआउट प्लान फॉलो करना आसाना बात नही।
#ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लेसनर एक ‘बीस्ट’ हैं। कॉम्बेट स्पोर्ट्स में वो चैम्पियन रहे हैं। शौकिया रैसलिंग से लेकर पेशेवर रैसलिंग और MMA से लेकर स्ट्रीट फाइट, लैसनर ने हर जगह पर टॉप कर चुके हैं। लैसनर की डाइट पूरी तरह से प्रोटीन के ऊपर निर्भर रहती है। ब्रॉक को अपने शिकार किए हुए जानवर खाने का शौक है।
लेकिन बीमारी के बाद उनके खाने पर फर्क पड़ा। उन्हें अपनी डाइट में काफी सुधार करना पड़ा और उसके बाद उन्होंने हरी सब्जियां खानी शुरू कर दी। बीमारी से उनकी हैल्थ पर काफी फर्क पड़ा, लेकिन शानदार डाइट के कारण उनका ज्यादा वजन कम नहीं हुआ।
#सैथ रॉलिंस
अपने छोटे से करियर में रॉलिंस ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है।रॉलिंस 2015 में ‘सुपरस्टार ऑफ द ईयर’ चुने गए। उनकी इस सफलता के पीछे उनके फिटनेस का बड़ा हाथ है। उन्होंने रिंग के अंदर लंबे समय तक सर्वाइव करने के लिए अलग ही ट्रेनिंग को चुना। वो क्रॉस्फिट और एयर ट्रेनिंग पर काफी ध्यान देते हैं।
बात जब डाइट की हो तो रॉलिंस इस मामले में बेहद अनुशासित हैं। खाने को लेकर सख्ती में उनका कोई तोड़ नहीं है। रॉलिंस हमेशा ही फास्ट फूड खाने से बचते है और सिर्फ प्रोटीन सहित हेल्दी खाना पसंद करते है।