Xavier Woods: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में न्यू डे (New Day) और इम्पीरियम (Imperium) के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। यह काफी जबरदस्त साबित हुआ और दोनों टीमों ने प्रभावित किया। इस खतरनाक मुकाबले के अंत में इम्पीरियम ने जीत हासिल की। मैच के दौरान ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) की हालत खराब हुई थी और उन्होंने शरीर पर आए कुछ निशाने दिखाए।पूर्व टैग टीम चैंपियन ज़ेवियर वुड्स ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। इसमें वुड्स की पीठ और हाथ पर काफी सारे निशान नज़र आ रहे हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं। आपको बता दें कि मैच के दौरान केंडो स्टिक का लगातार उपयोग देखने को मिला। एक समय पर इम्पीरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने मिलकर केंडो स्टिक से ज़ेवियर वुड्स की हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि यह चोट के निशान उसी के बाद आए हैं।आप नीचे पोस्ट द्वारा ज़ेवियर वुड्स को आई चोट के निशान देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में किस तरह से Imperium ने New Day को हराया?इम्पीरियम और न्यू डे के बीच काफी हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। आखिर उनके बीच WWE Raw के हालिया एपिसोड में स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। मुकाबले की शुरुआत में ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। वो स्टेज एरिया पर लड़ते हुए नज़र आए। इसके बाद वो फैंस के बीच गए और वहां भी एक-दूसरे की हालत खराब की।न्यू डे और इम्पीरियम के सदस्यों की रिंगसाइड पर भी लड़ाई जारी रही। इसी बीच न्यू डे ने रिंगसाइड पर दो टेबल्स को सेट किया। अंतिम मोमेंट्स में यह चीज़ उनपर ही भारी पड़ी। कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने लुडविग काइजर पर अपना डबल टीम मूव लगाने का मन बनाया अचानक जियोवानी विंची आए और उन्होंने टॉप रोप पर मौजूद किंग्सटन को धक्का दे दिया।पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन टेबल पर गिर गए और यह टूट गई। इम्पीरियम के दोनों सदस्यों ने ज़ेवियर वुड्स की हालत खराब की। उन्होंने वुड्स को स्टील चेयर पर दे मारा और फिर लुडविग काइजर ने पिन करके टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। ऐसा महसूस हो रहा है कि अब दोनों टीमों के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है। View this post on Instagram Instagram Post