Roman Reigns:अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो 1000 दिनों से ज्यादा समय से चैंपियन हैं। WWE के बेहद कम स्टार्स ही रोमन रेंस को हरा पाएं हैं। इसी बीच पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने रोमन रेंस पर निशाना साधा है। वुड्स ने कहा कि उन्होंने रोमन रेंस को हराया है।
WWE ने कुछ साल पहले ज़ेवियर वुड्स को सिंगल्स रन दिया था। इस दौरान उन्होंने King of Ring टूर्नामेंट जीता था। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद वो द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए थे। इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ज़ेवियर वुड्स ने हालांकि इस दौरान तकनीकी रूप से रोमन रेंस को DQ से हराया था। इसी बीच WWE Deutschland पर इस जीत को लेकर ज़ेवियर ने बात की। इस दौरान उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर निशाना साधा और इस चीज़ ने काफी फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा,
"ये चीज़ मुझे काफी ज्यादा परेशान करती है कि लोग कैसे इसे भूल सकते हैं और वो कैसे ये बोल सकते हैं। मैंने उन्हें (रोमन रेंस) हराया है और जब भी वो कहते हैं कि 'एक्नॉलेज मी', तो उन्हें इस बात को मानना पड़ेगा कि मैंने आपको हराया है। आप इस बात को मानें कि मैंने King of The Ring टूर्नामेंट जीता है। आपको पता है कि लोगों ने उस बात को भुला दिया है या वो कुछ ही चीजों को याद करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा। मैं आपको याद दिलाऊंगा। मैं आपको हर Raw में याद दिलाऊंगा कि मैंने आपको हराया है।"
WWE WrestleMania 40 में दो मैचों का हिस्सा बनेंगे रोमन रेंस
इस बार की WrestleMania बहुत ज्यादा खास होने वाली है। शो ऑफ द शोज में रोमन रेंस दो बार इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे। फर्स्ट नाईट वो एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। इस मैच में वो और द रॉक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे।
वहीं, WrestleMania की दूसरी नाईट में रोमन और कोडी रोड्स के बीच मैच होगा। ये मैच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ऐसे में फैंस को इस बार शो ऑफ शोज में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है।