फेमस विमेन WWE Superstar ने Braun Strowman पर मैच के दौरान जड़ा थप्पड़, देखिए दिलचस्प वीडियो 

..
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) 8 पर्सन टैग टीम का हिस्सा बने थे। मैच के दौरान मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स और ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) का आमना-सामना देखने लायक था।

ब्लू ब्रांड के एपिसोड के बाद हुए इस डार्क मैच में लिगाडो डेल फैंटासमा (ज़ेलिना वेगा, सैंटोस इस्कोबर, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो) और डेमियन प्रीस्ट का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम से हुआ जिसमें मैट रिडल, मैडकैप मॉस और पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन शामिल थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मिक्स्ड टैग टीम मैच लगभग 15 मिनट तक चला था, जहां ब्रॉन की टीम ने जीत दर्ज की थी।

मैच के दौरान रिंग में ज़ेलिना वेगा का ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना होना इस मुकाबले का सबसे दिलचस्प मोमेंट था। दरअसल, जब ज़ेलिना, ब्रॉन के सामने आईं तब उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद लिव ने रिंग में वापसी की और वेगा पर अपना फ़िनिशिंग मूव जर्सी कोडब्रेकर लगाया था। वहीं, ब्रॉन ने भी जोएक्विन वाइल्ड को रनिंग पावरस्लैम लगाकर जीत दर्ज की थी।

आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड का हिस्सा थे ब्रॉन स्ट्रोमैन और ज़ेलिना वेगा

भले ही हालिया SmackDown के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ज़ेलिना वेगा ने कोई मैच नहीं लड़ा हो लेकिन दोनों अन्य सुपरस्टार्स के मैचों के दौरान प्रोग्रामिंग का हिस्सा जरूर बने थे। मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स, गुंथर और कोफी किंग्स्टन के बीच हुए मैच के दौरान मौजूद थे। स्ट्रोमैन ने मौजूदा आईसी चैंपियन के साथी लुडविग काइजर और जियोवानी विंची पर हमला कर दिया था। इसके बावजूद भी गुंथर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

आगे शो में सैंटोस इस्कोबर और रिकोशे का मुकाबला SmackDown World Cup टूर्नामेंट के फाइनल में हुआ था। ज़ेलिना, इस्कोबर की मदद के लिए मैच का हिस्सा बनी थीं। हालांकि, मैच के दौरान रेफरी ने ज़ेलिना वेगा, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो को रिंगसाइड से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद रिकोशे ने अपने विरोधी को हराकर WWE SmackDown World Cup की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now