WWE WrestleMania के बाद फेमस Superstar ने चैंपियन बनने का किया दावा, Raw में मिली बड़ी हार के बाद जताई निराशा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा ने चैंपियन बनने का किया दावा
WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा ने चैंपियन बनने का किया दावा

Zelina Vega: WWE रॉ (Raw) में विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मुकाबले के अंतिम स्पॉट के लिए हुए बैटल रॉयल मैच को हारने के बाद ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) ने बैकस्टेज एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपने सफर को लेकर बात की और बताया कि वो भी रेसलमेनिया (WrestleMania) मोमेंट हासिल करना चाहती हैं।

Ad

वेगा ने आगे बताया कि जो भी स्टार ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल से बाहर चैंपियन के तौर पर निकलेंगी, उसे वो निशाना बनाएंगी। उन्होंने आने वाले समय में चैंपियन बनने का दावा करते हुए कहा,

"मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह सोच पाएगा। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि जब इतने समय से आप टाइटल के करीब हो, तो कैसा महसूस होता है। मैं Backlash 2023 के बाद से इसका पीछा कर रही हूं। मैं हमेशा दूसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ स्टार या लोगों की परछाई में रहकर थक गई हूं। उन्हें (अन्य स्टार्स) Elimination Chamber में जाने और फिर WrestleMania का हिस्सा बनकर कुछ खास मोमेंट्स हासिल करने का मौका मिलेगा। मैं पीछे रह गई हूं। मैं अब यह होने नहीं दूंगी। हाल ही में मुझे किसी चीज़ से निराशा मिली है और मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं लोगों को दर्द पहुंचाना चाहती हूं।"

WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा ने आगे कहा,

"मैं खुद को खतरा दिखाने के लिए यह नहीं कह रही हूं। मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहती हूं कि ऐसा होने वाला है और यह उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है, जो मेरे रास्ते में आने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी WrestleMania से चैंपियन के तौर पर कोई बाहर आता है, उसपर मेरी निगाह रहने वाली है। मेरी नज़र उनपर ही होगी और मैं टाइटल लेने की कोशिश करूंगी। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं Raw का हिस्सा बनूंगी, या SmackDown में ही रहूंगी। मैं यह चीज़ तय करूंगी कि एक समय पर मैं चैंपियन के तौर पर सभी के सामने खड़ी रहूं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कैसे यह काम करना।"

आप नीचे ज़ेलिना वेगा का पूरा बैकस्टेज इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

विमेंस Elimination Chamber मैच जीतने वाली WWE स्टार को क्या मिलेगा?

विमेंस Elimination Chamber मैच में बैकी लिंच, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और नेओमी हैं। इसकी विजेता को WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच दिया जाएगा। WWE Elimination Chamber 2024 में रिया रिप्ली और नाया जैक्स के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होगा। इसकी विजेता का सामना चैंबर मुकाबले को जीतने वाली स्टार से होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications