WWE में 5 मौके जब रेसलर्स ने अपने विरोधी के परिवार वालों का रिंग में मज़ाक बनाया

Ankit
WWE में विंस मैकमैहन ने काफी सारी कहानी परिवार को लेकर बनाई
WWE में विंस मैकमैहन ने काफी सारी कहानी परिवार को लेकर बनाई

WWE रेसलिंग का एक ऐसा बिजनेस है जहां हर तरह की कहानियों को दिखाया जाता है। WWE में सबसे अच्छी स्टोरीलाइन परिवार की होती है और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) अच्छी तरह जानते हैं कि फैमिली मेंबर का कैसे इस्तेमाल करना है । WWE के बॉस खुद अपने परिवार इन स्टोरीलाइन में ला चुके हैं।

Ad

WWE में फैंस को रोमांच चाहिए होता है और कंपनी फैंस के मन मुताबिक कभी कभी कहानी को बना देती है। यहां हम बताने वाले हैं उन पांच पलों के बारे में जब किसी रेसलर ने अपने विरोधी रेसलर के परिवार के किसी मेंबर की बेइज्जती की हो या फिर मजाक बनाया हो।

WWE में शेन मैकमैहन ने द मिज के पिता का मज़ाक बनाया

Ad

साल 2018 में शेन मैकमैहन ने Crown Jewel WWE का वर्ल्ड कप जीता था जिसके बाद से उन्हें बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से बुलाया जाने लगा। हालांकि द मिज के साथ उनकी टीम बनी, जिसे बाद में इस टीम का अंत कर दिया गया और फिर दोनों की दुश्मनी शुरू हो गई। इस बीच शेन मैकमैहन ने बुरी तरीके से मिज के पिता का मजाक बनाया। WrestleMania 35 में दोनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ था और इसमें मिज के पिता बैरिकेड से जंप करके बाहर आ गए थे। फैंस को यह पल काफी ज्यादा पसंद आया।

क्रिस जैरिको ने दिग्गज शॉन माइकल्स की पत्नी को मुक्का मारा

Ad

साल 2008 की SummerSlam में क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल, शॉन माइकल्स ने रिंग में अपनी पत्नी रैबिका के साथ अपने संन्यास के बारे में बोल रहे थे। इसी बीच रिंग में खड़े जैरिको को HBK ने कहा कि घर जाके अपने परिवार से बोलों की तुम कभी शॉन माइकल्स नहीं बन सकते हो। इतना बोल कर माइकल्स रिंग से बाहर जा रहे थे कि जैरिको ने मुक्का मारने की कोशिश की जो रैबिका को लगा। इस दुश्मनी के दौरान जैरिको ने इस पल का अच्छे से फायदा उठाया।

पेज ने शार्लेट के स्वर्गीय भाई का मजाक बनाया

Ad

साल 2018 की बात है जब पेज और शार्लेट के बीच Survivor Series के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा रहा था। पेज ने शार्लेट को तंग करने के लिए उनके स्वर्गीय भाई पर तंज कसा। शार्लेट का परिवार रेसलिंस का अहम हिस्सा रह चुका है लेकिन उनके भाई की मौत साल 2013 में ड्रग्स के कारण हो गई थी। इस मुद्दे को बीच में लाने की जरूरत नहीं थी और इसका रिएक्शन भी काफी ज्यादा खराब रहा।

रैंडी ऑर्टन ने एडी गुरेरो की मौत पर मजाक बनाया

Ad

रिंग के बाहर की बात करें तो रे मिस्टीरियो और एडी गुरेरो एक परिवार की तरह थे। हालांकि साल 2006 में एडी की मौत हो गई। इस बीच रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन का फ्यूड शुरू हुआ और No Way Out में मुकाबला बुक किया गया । इसी मैच के बिल्ड अप को लेकर रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो के सामने एडी की मौत का मजाक बन दिया था। ऑर्टन की इसके लिए काफी आलोचना भी हुई थी।

DDP ने अंडरटेकर की वाइफ का मजाक बनाया था

एटीट्यूड ऐरा के दौरान WWE ने डायमंड डैलास पेज ने द अंडरटेकर की पत्नी के बारे में काफी कुछ बोला था हालांकि कभी ये साफ नहीं हो पाया था कि इसके पीछे क्या डीडीपी है या नहीं। साल 2001 की RAW में ये बताया गया कि डीडीपी ही वो इंसान थे जो ये सब कर रहे थे। इसी बीच स्टोन कोल्ड ने मना किया वो कहानी को आगे नहीं बढ़ाने वाले हैं। इसके बाद टेकर की पत्नी सारा ने डीडीपी को RAW के एक एपिसोड में पिन कर कहनी का अंत किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications