WWE रेसलिंग का एक ऐसा बिजनेस है जहां हर तरह की कहानियों को दिखाया जाता है। WWE में सबसे अच्छी स्टोरीलाइन परिवार की होती है और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) अच्छी तरह जानते हैं कि फैमिली मेंबर का कैसे इस्तेमाल करना है । WWE के बॉस खुद अपने परिवार इन स्टोरीलाइन में ला चुके हैं। WWE में फैंस को रोमांच चाहिए होता है और कंपनी फैंस के मन मुताबिक कभी कभी कहानी को बना देती है। यहां हम बताने वाले हैं उन पांच पलों के बारे में जब किसी रेसलर ने अपने विरोधी रेसलर के परिवार के किसी मेंबर की बेइज्जती की हो या फिर मजाक बनाया हो।WWE में शेन मैकमैहन ने द मिज के पिता का मज़ाक बनायाThe Great Torment@ClementJ64YESSSSS MIZ'S DAD TO THE RESCUE! WATCH OUT! #WrestleMania06:05 AM · Apr 8, 2019357YESSSSS MIZ'S DAD TO THE RESCUE! WATCH OUT! #WrestleMania https://t.co/ZZj5Bemzl7साल 2018 में शेन मैकमैहन ने Crown Jewel WWE का वर्ल्ड कप जीता था जिसके बाद से उन्हें बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से बुलाया जाने लगा। हालांकि द मिज के साथ उनकी टीम बनी, जिसे बाद में इस टीम का अंत कर दिया गया और फिर दोनों की दुश्मनी शुरू हो गई। इस बीच शेन मैकमैहन ने बुरी तरीके से मिज के पिता का मजाक बनाया। WrestleMania 35 में दोनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ था और इसमें मिज के पिता बैरिकेड से जंप करके बाहर आ गए थे। फैंस को यह पल काफी ज्यादा पसंद आया। क्रिस जैरिको ने दिग्गज शॉन माइकल्स की पत्नी को मुक्का माराThe Signature Spot@SignatureSpotChris Jericho then went to punch Shawn Michaels, but he ducked and struck Shawn’s wife Rebecca instead. As Jericho added in his book:“As Shawn and Rebecca turned their backs to walk away, I spun him around and threw a punch at his head. He ducked out of the way...." 1/504:50 AM · Sep 4, 2020Chris Jericho then went to punch Shawn Michaels, but he ducked and struck Shawn’s wife Rebecca instead. As Jericho added in his book:“As Shawn and Rebecca turned their backs to walk away, I spun him around and threw a punch at his head. He ducked out of the way...." 1/5 https://t.co/bJCrswxVa1साल 2008 की SummerSlam में क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल, शॉन माइकल्स ने रिंग में अपनी पत्नी रैबिका के साथ अपने संन्यास के बारे में बोल रहे थे। इसी बीच रिंग में खड़े जैरिको को HBK ने कहा कि घर जाके अपने परिवार से बोलों की तुम कभी शॉन माइकल्स नहीं बन सकते हो। इतना बोल कर माइकल्स रिंग से बाहर जा रहे थे कि जैरिको ने मुक्का मारने की कोशिश की जो रैबिका को लगा। इस दुश्मनी के दौरान जैरिको ने इस पल का अच्छे से फायदा उठाया।