दाढ़ी और बिना दाढ़ी के कैसे दिखते हैं WWE सुपरस्टार्स ?

Enter caption

प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अहम किरदार (कैरेक्टर) होता है। कोई रैसलर सिर्फ रैसलिंग करने से ही फैंस के बीच फेमस नहीं होता। बल्कि उसका जादुई या कुछ अलग सा किरदार फैंस के बीच पॉपुलर बनाता है। रैसलर की गिमिक के हिसाब के रैसलर को वैसा ही रूप दिया जाता है। सोचिए अगर बूगीमैन अजीबोगरीब कपड़े और फेस पेंट की बजाय नॉर्मल रैसलिंग वीयर (ट्रंक और वेस्ट) पहनकर आते तो शायद उस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं हो पाता।

आजकल हर कोई दाढ़ी बढ़ाने की जुगत में लगा हुआ है। एक्टरों से लेकर रैसलरों, खिलाड़ियों किसी को भी देख लीजिए, वही दाढ़ी उगाने में जुटा हुआ है। दरअसल दाढ़ी से चेहरे पर एक अलग से लुक निखकर आता है। कुछ लोग जो लंबे समय से दाढ़ी रख रहे हैं, अगर उनकी दाढ़ी काट दी जाए तो उनको पहचानने में थोड़ा वक्त लगेगा। बहुत सारे लोग दाढ़ी रखने से मैच्योर नजर आते हैं, जबकि वही अगर दाढ़ी कटा ले तो बच्चा सा लगेगा।

WWE के मौजूदा और पूर्व लैजेंड अलग-अलग लुक के साथ रिंग में आते थे। कोई लंबे बाल रखा करता था, कोई लंबी दाढ़ी। सालों तक रैसलिंग में टिके रहने की वजह से रैसलरों को कई बार अपने लुक और किरदार में बदलाव लाना पड़ता है। अंडरटेकर का ही उदाहरण देख लेते हैं, टेकर के डेब्यू के समय बाल लंबे हुआ करते थे। किरदार में बदलावों की वजह से टेकर ने चोटी बनाई, फ्रैंच कट की दाढ़ी रखी, बालों को मोहॉक स्टाइल में रखा। उनके अलावा भी बहुत सारे रैसलरों ने गिमिक के साथ खुद में बदलाव किए हैं।

WWE लैजेंड्स पर नजर डालते हैं और देखने की कोशिश करते हैं कि उनका चेहरा दाढ़ी और बिना दाढ़ी के कैसा दिखता है।

डेनियल ब्रायन

Enter caption

ऐज

Enter caption

सिजेरो

Enter caption

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Enter caption

ट्रिपल एच

Enter caption

रैंडी ऑर्टन

Enter caption

स्कॉट स्टाइनर

Enter caption

बिग शो

Enter caption

द अंडरटेकर

Enter caption

डीन एम्ब्रोज़

Enter caption

बतिस्ता

Enter caption

Quick Links