WWE Smackdown और Raw में Draft किए जाने वाले Superstars की लिस्ट: जानिए Roman और Brock को किस दिन किया जाएगा ड्राफ्ट? 

Pankaj
WWE Draft 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE Draft 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आई

WWE Draft 2023: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहेगा। इस शो से ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। आप सभी को पता है कि डेढ़ साल बाद इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा है कि ड्राफ्ट के बाद बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। खैर WWE ने कुछ दिन पहले ड्राफ्ट का हिस्सा रहने वाले रेसलर्स की सूची बता दी थी। अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड के एपिसोड में कौन-कौन से सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा रहेंगे।

Ad

WWE Smackdown में ड्राफ्ट का हिस्सा होने वाले रेसलर्स के नाम

बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, बॉबी लैश्ले, कैंडिस लेरे, चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल, कोडी रोड्स, डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई), डेक्सटर लूमिस, डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर, ऐज, Hit Row, इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची), लेसी एवंस, मैट रिडल, मैक्सिमम मेल मॉडल्स, मुस्तफा अली, नटालिया, ओमोस (MVP के साथ), शिंस्के नाकामुरा, द ब्लडलाइन (रोमन रेंस और सोलो सिकोआ), द मिज़, द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन), द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, वाइकिंग रेडर्स, कुछ NXT सुपरस्टार्स।

WWE Raw में ड्राफ्ट का हिस्सा होने वाले रेसलर्स के नाम

अकीरा टोज़ावा, ओटिस और चैड गेबल, एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो, ओस्का, ऑस्टिन थ्योरी, बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर, शार्लेट फ्लेयर, डैना ब्रुक, इलायस, एमा, जॉनी गार्गानो, जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो), कैरियन क्रॉस, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन, एलए नाइट, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़, निकी क्रॉस, पाइपर निवेन, रिया रिप्ली, रिक बूग्स, रिडिक मॉस, रोंडा राउजी और शेना बैज़लर, सैथ रॉलिंस, शॉट्जी, टमीना, टेगन नॉक्स, शेमस, रिज हॉलैंड, बुच, द LWO, द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स), द उसोज़ (जिमी और जे उसो), ट्रिश स्ट्रेटस, ज़ाया ली, कुछ NXT सुपरस्टार्स।

Ad

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार ड्राफ्ट में बहुत मजा आएगा। WWE ने कुछ हद तक मामला अब क्लियर कर दिया है। बस देखना होगा कि कौन सुपरस्टार किस ब्रांड में जाएगा। कुछ बड़े सुपरस्टार्स के ऊपर फैंस की नजरें जरूर टिकी होंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications