WWE सुपरस्टार्स काफी समय रोड पर बिताते हैं। उन्हें अपनी पर्सनल जिंदगी में ध्यान देने का मौका नहीं मिल पाता है और इस वजह से रेसलर्स दूसरे रेसलर्स को डेट करते हैं और अक्सर उनके साथ ही अपना जीवन बिताते हैं। इस समय WWE में कई कपल्स देखने को मिल रहे हैं और कई जोड़िया तो सालों से चलते हुए आई हैं (ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन) जबकि कई रेसलर्स कुछ समय बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए।
इस समय WWE ऑन-स्क्रीन कपल्स पर काफी ध्यान दे रही है और इस वजह से बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस और लाना और बॉबी लैश्ले जैसी जोड़िया देखने को मिली।
ये ही पढ़ें: रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ा
कपल्स भले ही एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते हों लेकिन रोड पर स्ट्रेस काफी ज्यादा हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइये जानते हैं 5 ऐसे WWE कपल्स के बारे में जिन्होंने सगाई तो की मगर उनकी शादी नहीं हो पाई।
#5 जॉन सीना और निकी बैला
जॉन सीना और निकी बैला काफी समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। रेसलमेनिया 33 में सीना ने बैला को प्रोपोज़ किया था और अगले साल इन दोनों की शादी होने वाली थी। हालांकि 2018 में ये खबर सामने आई कि दोनों रेसलर्स ने ब्रेक-अप कर लिया है।
कुछ समय बाद सीना और बैला ने अपनी रिलेशनशिप पर फिर से फोकस करने की कोशिश की लेकिन 2 महीनों के बाद वो फिर से अलग हो गए। इस समय दोनों रेसलर्स अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और बैला फिर से सगाई भी कर चुकी हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं