"मुझे कौन रोक पाएगा?"- WWE Raw में दिग्गज को हराने के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने अपनी जीत पर दी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने अपनी जीत पर दी प्रतिक्रिया

Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) ने Raw के हालिया एपिसोड में किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) टूर्नामेंट के पहले राउंड में जीत दर्ज की थी। उनका मुकाबला शेमस के साथ हुआ था। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में गुंथर ने सबमिशन की मदद से पूर्व WWE चैंपियन को पराजित किया। अब उन्होंने यह बड़ा टूर्नामेंट जीतने का दावा करते हुए शेमस पर निशाना साधा।

गुंथर ने थोड़े समय पहले आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने शेमस के साथ अपने King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच की क्लिप डाली। कैप्शन द्वारा उन्होंने शेमस पर अपनी तीसरी जीत को लेकर बात की और King of the Ring टूर्नामेंट में जीत का दावा किया। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए लिखा,

"3-0, क्या कोई मुझे King of the Ring जीतने से रोक पाएगा?"

आप नीचे गुंथर की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

गुंथर और शेमस के बीच WWE में शुरुआती दो सिंगल्स मैच कब हुए हैं?

गुंथर ने अपनी पोस्ट में शेमस के खिलाफ अनडिफिटेड रहने और लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का जिक्र किया है। आपको बता दें कि वो शेमस को पहले भी दो मौकों पर सिंगल्स मैच में पराजित कर चुके हैं। दोनों के बीच पहला मुकाबला Clash at the Castle 2022 इवेंट में देखने को मिला था। यह मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था।

दोनों ही रेसलर्स ने इस मुकाबले में एक-दूसरे की हालत खराब की। उन्होंने लगातार हार्ड हिटिंग मूव्स का उपयोग किया। इस मैच में गुंथर ने बड़ी जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। फैंस को यह मैच बहुत पसंद आया था और सभी ने दोबारा इस मुकाबले को देखने की इच्छा जताई थी।

शेमस और गुंथर के बीच दूसरा मैच भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ही आया था। दोनों 7 अक्टूबर 2022 को WWE SmackDown के एपिसोड में आमने-सामने आए थे। यह मुकाबला भी बढ़िया रहा और यहां इम्पीरियम के दखल के चलते गुंथर ने जीत हासिल करते हुए टाइटल रिटेन रखा। उनके बीच तीसरे सिंगल्स मैच का इंतजार आखिर Raw के एपिसोड द्वारा खत्म हुआ

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now