11) शार्लेट
शार्लेट WWE विमेंस डिविजन में सबसे अच्छी एथलेटिक एबिलिटी वाली सुपरस्टार्स में से एक हैं और 13 बार की WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। असुका के साथ कुछ समय पहले ही वो WWE विमेंस टैग टीम टाइटल जीतकर WWE इतिहास की चौथी विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गई हैं और आने वाले समय में संभव ही अपने करियर में और भी उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं।
10)सैथ रॉलिंस
द शील्ड के मेंबर के रूप में WWE मेन रोस्टर में आए सैथ रॉलिंस अभी तक वर्ल्ड चैंपियन, यूनिवर्सल चैंपियनशिप समेत दोनों मिड-कार्ड टाइटल और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इसके अलावा Royal Rumble और Money in the Bank विजेता भी रह चुके हैं। ये सभी उपलब्धियां उन्हें WWE के सबसे खास सुपरस्टार्स में से एक बनाती हैं।
Edited by मयंक मेहता