9)साशा बैंक्स
Ad

साशा बैंक्स समय-समय पर दिखाती रही हैं कि WWE विमेंस डिविजन में उनका क्या स्थान है। फिलहाल उन्होंने मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन होने का भार अपने कंधों पर संभाला हुआ है। वो कई बार विमेंस चैंपियनशिप को जीत चुकी हैं और उन्हें विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का भी गौरव प्राप्त है।
Ad
8)एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स को WWE में आते ही बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था। इसी कारण कुछ समय बाद ही वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने। उन्होंने अभी तक WWE की जिस भी ब्रांड में काम किया है, वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा और इस दौरान साथी सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते आए हैं और फिलहाल वो RAW रोस्टर का हिस्सा हैं।
Edited by Mayank Mehta