7)रैंडी ऑर्टन
14 बार WWE चैंपियन बनना ही दर्शाता है कि रैंडी ऑर्टन फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं। 40 से ज्यादा की उम्र में भी टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहना ऑर्टन के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे द वाइपर इन दिनों RAW सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते नजर आते हैं।
6)जॉन सीना
जॉन सीना का नाम WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। 16 वर्ल्ड टाइटल्स के अलावा भी वो अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। फिलहाल WWE में एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार के रूप में नजर आते रहते हैं और जब भी आते हैं व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है। ये दर्शाता है कि सीना आज भी प्रो रेसलिंग में कितना बड़ा नाम हैं।
5)असुका
असुका अपने WWE करियर में कई बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और बिना कोई संदेह WWE विमेंस डिविजन की सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक हैं। असुका एक मां होते हुए भी रिंग में हाई फ्लाइंग मूव्स लगा पाती हैं, जो दर्शाता है कि वो प्रो रेसलिंग से कितना लगाव महसूस करती हैं।