2 फेमस WWE Superstars ने भारतीय फिल्म में एक्टिंग कर मचाया धमाल, जबरदस्त एक्शन सीन कर जीता फैंस का दिल

kevin owens sami zayn karthi indian movie
फेमस WWE सुपरस्टार्स ने किया अभिनय

WWE: WWE ने इसी साल सितंबर महीने में भारत में सुपरस्टार स्पैकटेकल (Superstar Spectacle) नाम के इवेंट का आयोजन करवाया था। इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स भारत आए, जिनमें केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) भी शामिल रहे। अब खबर सामने आ रही है कि ज़ेन और ओवेंस Sony Sports नेटवर्क द्वारा रिलीज की गई 2 बड़ी फिल्मों में फेमस मूवी स्टार कार्थी (Karthi) के साथ नज़र आए हैं।

Ad

इन फिल्मों को तमिल और तेलुगू भाषाओं में शूट किया गया था। इनके नाम 'जबर मस्ती तगड़ा एक्शन' और 'जमकर मज़ा' हैं। पहली फिल्म में एक थ्रिलर सीन सिखाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति बाइक पर स्टंट करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम कोशिश के कारण हवा में उछल जाता है।

वहीं सैमी ज़ेन उन्हें कैच कर लेते हैं, दूसरी ओर केविन ओवेंस अपने पैर से बाइक को रोकते हैं। इस बीच कार्थी एंट्री लेने के बाद कहते हैं कि यहां एक्शन करने का बजाय टीवी पर WWE के शोज़ में लाइव एक्शन को देखिएगा।

youtube-cover
Ad

दूसरी फिल्म की बात करें तो उसमें सड़क पर हुए एक्सीडेंट के बाद कार्थी लोगों को मनोरंजन का अच्छा स्रोत ढूंढने की सलाह देते हैं। इस बार ओवेंस और ज़ेन ने भारतीय संस्कृति में भी ढलने की कोशिश की और WWE के दिलचस्प एक्शन को मिस ना करने की सलाह दी।

youtube-cover
Ad

WWE में अलग-अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं Kevin Owens और Sami Zayn

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को फैंस बहुत पसंद करते हैं और कुछ समय पहले तक Raw में एक टीम के रूप में काम कर रहे थे। इस बीच निक एल्डिस ने SmackDown का नया जनरल मैनेजर बनने के बाद ओवेंस को ब्लू ब्रांड में लाने का फैसला लिया था, वहीं ज़ेन अब भी रेड ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं।

ज़ेन इस समय Survivor Series 2023 में होने वाले वॉरगेम्स मैच की तैयारियों में व्यस्त होंगे, जहां वो कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और जे उसो के साथ टीम बनाकर द जजमेंट डे का सामना करेंगे। दूसरी ओर केविन ओवेंस को लेकर उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द मौजूदा WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल को चैलेंज कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications