पीडॉल्फ जिगलर - 5 हार
डॉल्फ जिगलर ने Extreme Rules पीपीवी में अपना पहला मैच 2010 में लड़ा था। इवेंट के प्री शो में उन्हें कोफी किंग्सटन ने मात दी थी। अपने लंबे WWE करियर में उन्हें 7 बार इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह मिल चुकी है। इस दौरान उन्हें ड्रू मैकइंटायर और शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी हैं।
Extreme Rules पीपीवी में लड़े गए 7 मैचों में से उन्हें 5 में हार झेलनी पड़ीं। वहीं उन्हें केवल 2 जीत नसीब हुई हैं, पहली 2015 में शेमस के खिलाफ और दूसरी 2018 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ 30-मिनट आयरन मैन मैच में आई थी।
Edited by Aakanksha