जैक स्वैगर - 3 हार
जैक स्वैगर ने साल 2017 में WWE छोड़ दी थी, लेकिन उससे पहले वो 5 बार Extreme Rules पीपीवी का हिस्सा बन चुके थे। दुर्भाग्यवश इन 5 में से 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनका Extreme Rules पीपीवी डेब्यू 2009 में हुआ, जिसके ट्रिपल थ्रेट ECW चैंपियनशिप मैच में टॉमी ड्रीमर ने स्वैगर और क्रिश्चियन को हराया था।
इसके अलावा उन्हें इस पीपीवी में 2 अन्य मैचों में भी हार झेलनी पड़ी और उन्होंने 2010 और 2011 में जीत मिली थीं। 2010 में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया, वहीं उससे अगले साल उन्होंने माइकल कोल के साथ टीम बनाकर जैरी लॉलर और जिम रॉस को मात दी थी।
Edited by Aakanksha