केन - 4 हार
WWE दिग्गज केन का Extreme Rules पीपीवी में जीत-हार का रिकॉर्ड भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस पीपीवी में अपना पहला मैच 2011 में बिग शो के साथ टीम बनाकर लड़ा था, जिसमें उन्हें एज़ीकेल जैक्सन और वेड बैरेट की टीम पर जीत मिली थी।
खास बात ये है कि ये केन की Extreme Rules पीपीवी में अभी तक की एकमात्र जीत भी है। उसके बाद उन्होंने इस इवेंट में 4 मैच लड़े और चारों में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने Extreme Rules पीपीवी में अपना आखिरी मैच 2018 में लड़ा, जिसमें उनकी और डेनियल ब्रायन की टीम को द ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ हार मिली थी।
Edited by Aakanksha