रैंडी ऑर्टन - 4 हार
रैंडी ऑर्टन पिछले करीब 2 दशकों से WWE में काम कर रहे हैं, इसलिए वो उन सुपरस्टार्स में से एक भी हैं जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं। खास बात ये भी है कि ऑर्टन ने 2009 से लेकर 2015 तक एक भी Extreme Rules पीपीवी को मिस नहीं किया था। इस दौरान उन्होंने 7 मैच लड़े, जिनमें से उन्हें 4 में हार और 3 में जीत मिली। ये भी एक चौंकाने वाला तथ्य है कि 2015 के बाद ऑर्टन ने इस पीपीवी में कोई मैच नहीं लड़ा है।
Edited by Aakanksha