WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस साल फैंस इसके 13वें संस्करण के आयोजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके मैच कार्ड में अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मैच जोड़े जा चुके हैं।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो इस पीपीवी में कई बार हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें जीत नसीब हुई तो किसी में हार का सामना करना पड़ा। जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कुछ अन्य रेसलर्स हैं, जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में लड़े अपने अधिकतर मैच जीते हैं।दूसरी ओर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं, जिनका इस पीपीवी में जीत-हार का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़े सुपरस्टार्स पर जिन्हें Extreme Rules पीपीवी में सबसे ज्यादा हार झेलनी पड़ी हैं।WWE दिग्गज बिग शो - 5 हारFor the record, John Cena beat Big Show completely clean at Extreme Rules 2009 in a submission match. #WEPodcast— 🖤 Kevin Berge 🖤 (@KevinBerge) June 23, 2012बिग शो साल 2009 में सबसे पहले Extreme Rules पीपीवी का हिस्सा रहे थे, जिसमें सबमिशन मैच में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उससे अगले साल वो टैग टीम गौंटलेट मैच का हिस्सा रहे, मैच के अंत में द हार्ट डायनेस्टी (टायसन किड और डेविड हार्ट) ने बिग शो और द मिज की टीम को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी।Now, in wwe network, John Cena vs Bit Show. Extreme Rules 2009 @WWE @WWENetwork #WWENetwork pic.twitter.com/T72bDnxyK5— Guilherme Alves (@Gui_alvesc) April 5, 2015वहीं साल 2012, 2013 और 2015 में उन्हें क्रमशः WWE आईसी चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स के खिलाफ, रैंडी ऑर्टन और लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। Extreme Rules पीपीवी में उनकी आज तक की एकमात्र जीत 2011 में आई, जहां उनकी और केन की टीम ने एज़ीकेल जैक्सन और वेड बैरेट की टीम को लंबरजैक मैच में हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।