डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई ऐसे नियम बनाए हैं जिन्हें तोड़ने पर रेसलर्स को बड़ी सजा दी जाती है। इस साल भी कई रेसलर्स ने WWE द्वारा बनाए गए इन नियमों को तोड़ा और इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी। कुछ रेसलर्स को सस्पेंड किया गया जबकि कुछ के ऊपर भारी जुर्माना लगाया गया। आइये जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें इस साल भारी जुर्माना भरना पड़ा।
ये भी पढ़ें: बैरन कॉर्बिन के खिलाफ बुरी तरह हारने वाले सुपरस्टार को विंस मैकमैहन जल्द दे सकते हैं बड़ा पुश
नोट: इस लिस्ट में बताए गए सभी किस्से किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा थे।
#5 रोंडा राउजी
रोंडा राउजी ने WWE में डेब्यू करने के एक साल के अंदर वो सब हासिल कर लिया, जो ज्यादातर लोग अपने पूरे करियर में भी हासिल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अब तक रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीती है और रेसलमेनिया जैसे पीपीवी को हैडलाइन भी किया है। इसके अलावा उन्होंने स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के खिलाफ भी जीत दर्ज की है।
इस साल रेसलमेनिया में रोंडा ने अपना टाइटल बैकी लिंच के खिलाफ गंवा दिया था लेकिन इस मैच के होने से कुछ हफ़्तों पहले राउजी ने डैना ब्रूक के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में उनकी जीत हुई लेकिन इसके बाद भी ब्रूक पर हमला जारी रखा। रेफरी द्वारा रोके जाने पर राउजी ने उनपर भी हमला किया। इस वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया था लेकिन कितना ये कोई नहीं जानता है।
#4 बैकी लिंच
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में बैकी लिंच का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ हुआ था। इस मैच में लिंच ने बैंक्स को स्टील चेयर से मारना चाहा था लेकिन ये जाकर सीधा रेफरी को लगा, जिसकी वजह से उनकी हार हो गयी।
इसके बाद WWE ने लिंच के ऊपर $10,000 डॉलर्स का जुर्माना भी लगाया (करीब 7 लाख रुपए)। इन दोनों की दुश्मनी अभी तक ख़त्म नहीं है और अब इनका सामना हैल इन ए सैल में फिर से होने वाला है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 रोमन रेंस
WWE के नियमों को तोड़ने पर तो रोमन रेंस तक नहीं बच पाए। इस साल उन्होंने शेन मैकमैहन के खिलाफ स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में आवाज़ उठाई थी। मैकमैहन को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इस वजह से उन्होंने रेंस के ऊपर जुर्माना लगा दिया। हालाँकि WWE ने ये नहीं बताया कि रेंस को कितने रुपए चुकाने पड़े।
#2 केविन ओवेंस
सिर्फ रोमन रेंस ही नहीं हैं जिन्होंने शेन मैकमैहन के खिलाफ बोला हो। केविन ओवेंस भी उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्होंने शेन के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई। हालांकि, इस वजह से उनके ऊपर जुर्माना नहीं लगा था।
दरअसल, जब शेन का मैच केविन के साथ हो रहा था तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मैच के रेफरी इलायस पर हमला कर दिया था। इस वजह से ओवेंस के ऊपर $100,000 डॉलर्स का जुर्माना लगा।
#1 समोआ जो
जब रोमन रेंस के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था तो कुछ फैंस ने इसके पीछे समोआ जो का हाथ बताया था। इस अफ़वाह की सच्चाई जानने के लिए एक WWE प्रोड्यूसर ने जो से सच जानने की कोशिश की।
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस प्रोड्यूसर का फ़ोन छीन लिया। जब WWE को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने जो के ऊपर जुर्माना लगाया। आगे चलकर पता चला कि जो ने रेंस के ऊपर कोई हमला नहीं किया था।