इस हफ्ते रॉ(Raw) के एपिसोड में शुरुआत से लेकर अंत तक कई धमाकेदार मुकाबले और कई धमाकेदार सैगमेंट्स भी देखने को मिले। रेट्रीब्यूशन से लेकर बॉबी लैश्ले का नया फिनिशर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। Raw में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए भी एक बड़ा मैच सामने आया है।सैथ रॉलिंस का भी Raw में रौद्र रूप देखने को मिला और असुका ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड किया है। शानदार शो के बीच सभी का प्रदर्शन शानदार रहा और इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इस आर्टिकल में हम Raw में सुपरस्टार्स के प्रदर्शन की पावर रैंकिंग को आपके सामने रख रहे हैं।5)WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुकाThe finish of Mickie James vs. Asuka has a lot of people wondering what the hell happened. pic.twitter.com/a1rPdenmzZ #WWERAW #WWE— NoDQ.com: #WWE #WWEClash 2020 news (@nodqdotcom) September 15, 2020इस हफ्ते Raw में असुका को मिकी जेम्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE ने इस मैच के जरिए असुका को एक बेहतर चैंपियन साबित करने के साथ-साथ जेम्स को भी ताकतवर दिखाने की कोशिश की है।उसके अलावा ज़ेलिना वेगा ने भी खुद को इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बना लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ज़ेलिना चैंपियनशिप मैच में किस किरदार में नजर आ सकती हैं।4)द स्ट्रीट प्रॉफिट्सFirst time watching any of Raw since I moved. Saw 4 segments and enjoyed most of it. Street Profits vs Cesaro/Nakamura was awesome. Ford is THE GUY, and main roster Dawkins got it figured the fuck out. He rules— Goo Punch (@xwilkmanx) September 15, 2020पिछले कई हफ्तों से द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और सिजेरो-शिंस्के नाकामुरा की टीम एक-दूसरे के साथ माइंड गेम्स खेलती नजर आ रही थीं। आपको याद दिला दें कि स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस Raw के टैग टीम चैंपियंस को चुनौती देने के लिए उनकी ब्रांड में आए थे।आखिरकार उन्होंने Raw रोस्टर का सिर गर्व से ऊंचा किया। लेकिन ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि क्या WWE दोनों टैग टीम टाइटल्स को एक ही टाइटल बनाने का प्रयास कर रही है, Raw में ऐसा नहीं हुआ तो क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऐसा हो सकता है।3)रेट्रीब्यूशन#Retribution seem like angsty teens jumping around spastically. Zero intimidation. The wrestling world equivalent to gnats. Couldn’t care less about their identities.#WWERAW #WWE #RAW— Turnbuckle Tavern Podcast (@tbuckletavern) September 15, 2020पहले उन्होंने Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर को अपनी टीम को धोखा देने के लिए लताड़ा था। उसके बाद उन्होंने ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली के मैच में भी दखल दिया और दोनों सुपरस्टार्स की खूब पिटाई की। लेकिन द हर्ट बिजनेस का Raw रोस्टर के बचाव में बाहर आना सबसे यादगार लम्हा साबित हुआ।एक तरफ रेट्रीब्यूशन ने एलेक्जेंडर को धमकी देकर खुद को बेबीफेस साबित किया है। वहीं मेन इवेंट में 2 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स पर अटैक कर अपने हील कैरेक्टर को भी प्रदर्शित किया है। इसलिए ये समझ पाना अभी मुश्किल है कि ये ग्रुप अभी हील कैरेक्टर में आगे बढ़ रहा है या बेबीफेस टर्न लेने वाला है।