फीमेल Superstar के Roman Reigns के रूप में नज़र आने के बाद WWE स्टार्स ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया के जरिए दी मजेदार प्रतिक्रिया 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और डैनी पालमर
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और डैनी पालमर

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार डैनी पालमर (Dani Palmer) हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के रूप में नज़र आई थीं। इस वजह से वो काफी सुर्खियों में आ चुकी हैं। रोमन इस वक्त प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े नामों में से एक बन चुके हैं। कई फैंस उन्हें इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक मानते हैं।

WWE सुपरस्टार डैनी पालमर हाल ही में Halloween Havoc में रोमन रेंस की वेशभूषा में नज़र आई थीं। इसके बाद उन्होंने अपने हैलोवीन कॉस्टयूम की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। यह तस्वीर पोस्ट करने के बाद से ही डैनी को फैंस और साथी रेसलर्स से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। अधिकतर लोगों को पालमर का ट्राइबल चीफ के कॉस्टयूम में नज़र आना काफी पसंद आया है।

डैनी पालमर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर WWE स्टार्स द्वारा किए गए कमेंट
डैनी पालमर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर WWE स्टार्स द्वारा किए गए कमेंट

NXT सुपरस्टार डेमन केम्प ने लिखा-

"मैं एक्नॉलेज....रूको...कोई बात नहीं।"

वहीं, केलानी जॉर्डन ने लिखा-

"मुझे यह पसंद आया।"

Roman Reigns WWE में अगले टाइटल डिफेंस से कुछ ही दिन दूर हैं

youtube-cover

रोमन रेंस को अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किए हुए काफी समय बीत चुका है। अब वो Crown Jewel 2023 में आखिरकार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके प्रतिद्वंदी एलए नाइट होने वाले हैं। WWE दिग्गज बुकर टी ने हाल ही में Crown Jewel में नाइट द्वारा रेंस को हराने को लेकर बात की

उन्होंने कहा-

"यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा और कितने लोग इस वजह से हैरान रह जाएंगे? मैं भी आप लोगों की तरह एक फैन हूं। मैं नाइट को बड़ा पुश मिलने की उम्मीद कर रहा हूं। क्योंकि इस बिजनेस में समय का काफी महत्व होता है, समय बीतता जा रहा है और आप अभी इसका फायदा उठाना चाहेंगे। आप ऐसा करने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना चाहेंगे क्योंकि तब तक शायद मौका हाथ से चला गया होगा। यह हमेशा ऐसा नहीं रहने वाला है। यह एक रेसलिंग मैच की तरह है। आप तब घर जाना चाहते हैं जब आग गर्म होती है। यही कारण है कि जब नाइट इतने लोकप्रिय हैं तो उन्हें क्यों ना रोमन को हराने के लिए बुक किया जाए?"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment