Roman Reigns और उनके सबसे बड़े दुश्मन को लेकर आया बड़ा अपडेट, WWE फैंस के लिए तगड़ा झटका?

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, द रॉक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, द रॉक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में आमने-सामने आने वाले हैं। इससे पहले कि यह इवेंट हो, फैंस अभी से ही इसके आगे की बातें करना शुरू कर चुके हैं। इसके पीछे का कारण बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जो जानकारी सामने आ रही है वह सभी को चौंका सकती है।

WrestleMania के बाद WWE इसी साल जुलाई में कनाडा में Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है, वो निश्चित तौर पर इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के फैंस के लिए तगड़े झटके से कम नहीं होने वाला है।

WWE के यह दोनों बड़े सुपरस्टार्स को Money In The Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। यह दोनों रेसलर्स सिर्फ पोस्टर ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी हुई इवेंट पेज से भी नदारद हैं। कंपनी ने यह घोषणा की थी कि इस साल MITB का आयोजन टोरंटो, कनाडा में किया जाएगा। इन रेसलर्स को एडवर्टाइज ना किया जाना इस बात के संकेत देता है कि यह दोनों ही शो में नज़र नहीं आएंगे।

WWE के Money In The Bank वीकेंड का शेड्यूल आया सामने
WWE के Money In The Bank वीकेंड का शेड्यूल आया सामने

कंपनी में प्लान हमेशा ही बदलते रहते हैं लेकिन इन दोनों का पोस्टर और इवेंट पेज से गायब होना WrestleMania XL में होने वाले मैच के बारे में काफी कुछ बताता है। यह संभव है कि पोस्टर पर मौजूद रेसलर्स किसी भी कारण से इवेंट का हिस्सा ना बन सकें। इसी वजह से यह कह पाना मुश्किल है कि क्या यह ही अंतिम परिणाम होगा या फिर इस पोस्टर में दिखाए गए नामों में कोई बदलाव होगा।

WWE SmackDown में अपना फैसला बताएंगे कोडी रोड्स

द रॉक के वापस आकर हील बनने से कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन और भी अच्छी हो गई है। Elimination Chamber में द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज करने वाले रोड्स को अब पीपल्स चैंपियन ने WrestleMania XL में टैग टीम मैच का चैलेंज दे दिया है। रोड्स और सैथ रॉलिंस इसका जवाब SmackDown के एपिसोड में देते हुए नजर आएंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now