WrestleMania 39 को हाइप करने के लिए फिल्मी किरदारों की नकल करता नज़र आया फेमस WWE कपल, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपनाया डरावना लुक

seth rollins as joker wwe
फेमस WWE कपल ने अपनाया अनोखा अवतार

WWE: WWE WrestleMania 39 इस बार लॉस एंजेलिस में होने वाला है, जिसे हॉलीवुड से जोड़कर जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा रहा है। यहां तक कि सुपरस्टार्स को फिल्मी कैरेक्टर्स की नकल उतारते भी देखा जा रहा है। साल 2005 में भी कंपनी ने वीडियो पैकेज तैयार किए थे, जिनमें ट्रिपल एच (Triple H) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) को ब्रेवहार्ट की नकल करते देखा गया था।

Ad

उसी तरह WWE Elimination Chamber 2023 के दौरान सैथ रॉलिंस को 2019 में आई फिल्म "द जोकर" के जोआकिन फ़ीनिक्स के डांसिंग सीन की नकल करते देखा गया। इस कॉमर्शियल में रॉलिंस ने अपने चेहरे पर फिल्मी किरदार जोकर की तरह पेंट लगाया हुआ था, बैकग्राउंड में उनका थीम म्यूजिक बज रहा था, जिस पर वो डांस कर रहे थे।

Ad

सैथ की पत्नी, बैकी लिंच को भी बैटमैन के अवतार में देखा गया, जो काली ड्रेस में "डार्क नाइट" की आवाज की नकल कर रही थीं। उन्होंने "मैन केव" के बारे में बात करते हुए रॉलिंस से कहा कि वो "द मैन" हैं। बैकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें वो बैटमैन के कॉस्ट्यूम में हैं। इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि WWE द ब्लडलाइन, रिया रिप्ली, द मिज़, मोंटेज फोर्ड और बियांका ब्लेयर को लेकर भी इसी तरह के वीडियो तैयार कर सकती है।

WWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के लिए क्या होंगे प्लान्स?

Ad

WWE में इस समय WrestleMania 39 का बिल्ड-अप चल रहा है, जिसमें कई धमाकेदार मैच होने की उम्मीद की जा रही है। सैथ रॉलिंस की बात करें तो Elimination Chamber 2023 में लोगन पॉल ने उनपर अटैक कर दिया था, जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि दोनों के बीच मेनिया में धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।

वहीं बैकी लिंच की दुश्मनी पिछले कई महीनों से डैमेज कंट्रोल की लीडर बेली से चल रही है और दोनों कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। आपको बता दें कि हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा ने बैकी का साथ देने के लिए रिटर्न किया था, जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि बैकी और लीटा की टीम इयो स्काई और डकोटा काई को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications