1. ब्रेट हार्ट (20 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट)
Ad
Ad
WWE ने अक्टूबर 1996 में ब्रेट हार्ट को 20 साल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर दिया लेकिन वह इसे पूरा नहीं पाए। WWE के संघर्ष और WCW की वित्तीय शक्ति के कारण विंस मैकमोहन हार्ट के कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान करने में असमर्थ थे और उन्होंने 1997 में अपने सुपरस्टार को प्रतिद्वंद्वी पदोन्नति के साथ एक सौदे पर बातचीत करने की अनुमति दी।
इसके बाद ब्रेट हार्ट WWE छोड़कर WCW में शामिल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें WCW में 3 साल के लिए 3 मिलियन डॉलर हर साल का ऑफर मिला था।
Edited by PANKAJ JOSHI