2- WWE में एक चोट खत्म कर सकती थी ब्रॉक लैसनर का करियर
WWE WrestleMania 19 में कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर का मैच था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। एक वक्त इस मैच में ब्रॉक लैसनर टॉप रोप पर थे और कर्ट एंगल पर कूद पड़े। इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट आई और थोड़ी देर तक रिंग में पड़े रहे। जिसके बाद मैच को लैसनर ने जीता लेकिन फिर कभी लैसनर ने टॉप रोप से छलांग नहीं लगाई।
1- WWE Royal Rumble 1998 में लगी शॉन माइकल्स को चोट
WWE Royal Rumble 1998 में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच कास्केट मैच बुक किया गया। मैच के दौरान माइकल्स को टेकर ने एक बैक बॉडी ड्रॉप लगाया जो कास्केट के कॉर्नर पर जा लगा। इस दौरान माइकल्स की बैक में गंभीर चोट आई , हालांकि मैच को जारी रखा लेकिन उस मुकाबले के बाद माइकल्स को लगभग चार साल रेसलिंग से दूर रहना पड़ा।
Edited by मयंक मेहता