5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना ज्यादा सफलता हासिल की 

द रॉक और उनके पिता
द रॉक और उनके पिता

#2 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और बॉब ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और बॉब ऑर्टन

बॉब ऑर्टन का रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा, सबसे दुखद बात यह रही कि वो WWE में कभी कोई टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए। भले ही वो चैंपियन ना बन सके हों लेकिन उन्हें WrestleMania के सबसे पहले संस्करण के मेन इवेंट का हिस्सा बनने का गौरव हासिल है।

दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन की बात करें तो उन्हें अपने करियर की शुरुआत से ही बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था। उन्हें WWE इतिहास का सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल है और आज वो 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा मौका जब रैंडी ऑर्टन को एक महीने तक मिलिट्री जेल में रहना पड़ा

#1 द रॉक

द रॉक और रॉकी जॉनसन
द रॉक और रॉकी जॉनसन

रॉकी जॉनसन दूसरी रेसलिंग कंपनियों में जरूर वर्ल्ड चैंपियन बने मगर WWE में वो केवल एक बार WWE टैग टीम चैंपियन बने।

वहीँ उनके बेटे द रॉक 90 के दशक में बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन उनका यह किरदार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। जल्द ही उनके किरदार में बदलाव किया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रो रेसलिंग से दूर जाने के बाद आज वो हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।

Quick Links