# द गॉडफादर
Ad

द ब्रूकलिन ब्रॉलर द्वारा मिली हार से कुछ महीने पहले ही ट्रिपल एच को एक और बड़ा झटका लगा था। साल 2000 के मार्च महीने में द गेम का सामना द गॉडफादर से हुआ और ऐसा माना जा रहा था कि पूर्व चैंपियन के लिए यह आसान जीत होने वाली है।
Ad
जिस तरह क्रिस जैरिको ने द ब्रूकलिन ब्रॉलर की जीतने में मदद की थी उसी तरह गॉडफादर को भी बिग शो और शेन मैकमैहन का साथ मिला। ये सब रैसलमेनिया 16 की स्टोरीलाइन बिल्ड-अप करने के लिए किया गया था। मगर सभी अड़चनों को पीछे छोड़ते हुए द गेम को रैसलमेनिया में हुए फैटल 4वे WWF चैंपियनशिप मैच में जीत मिली। आपको यह जानकार भी हैरानी होगी कि गॉडफादर एक बार अंडरटेकर को भी हरा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं
Edited by PANKAJ JOSHI